scriptबेंगलूरु स्टेशन पर लगाई बोतल क्रशिंग मशीन | पर्यावरण जागरुकता का संदेश देने के लिए नुक्कड़ नाटक | Patrika News
बैंगलोर

बेंगलूरु स्टेशन पर लगाई बोतल क्रशिंग मशीन

दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु मंडल ने पर्यावरण दिवस पर यात्रियों, कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच पर्यावरण चेतना और स्थिरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई प्रभावशाली पहल कीं।

बैंगलोरJun 05, 2024 / 07:12 pm

Yogesh Sharma

पर्यावरण जागरुकता का संदेश देने के लिए नुक्कड़ नाटक

बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु मंडल ने पर्यावरण दिवस पर यात्रियों, कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच पर्यावरण चेतना और स्थिरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई प्रभावशाली पहल कीं। मंडल रेल प्रबंधक योगेश मोहन ने केएसआर बेंगलूरु रेलवे स्टेशन पर विश्व पर्यावरण दिवस पर शपथ दिलाई, जिसमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया।
हरित पर्यावरण और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने वाले नारों से सजे एक सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन डीआरएम योगेश मोहन और अपर मंडल रेल प्रबंधक परीक्षित मोहनपुरिया ने किया। स्काउट और गाइड स्वयंसेवकों ने केएसआर स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल के हिस्से के रूप में मंडल रेल प्रबंधक ने प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीन का अनावरण किया, जिससे यात्रियों द्वारा उपयोग की जाने वाली प्लास्टिक की बोतलों के पुनर्चक्रण की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर बेंगलूरु मंडल क्षेत्राधिकार के अधिकांश स्टेशनों पर लगभग 8000 पौधे लगाकर अभियान भी चलाया गया।

Hindi News/ Bangalore / बेंगलूरु स्टेशन पर लगाई बोतल क्रशिंग मशीन

ट्रेंडिंग वीडियो