scriptमहाराष्ट्र से आने वाले श्रमिकों पर रखी जा रही है कड़ी नजर | Close watch is being kept on workers coming from Maharashtra | Patrika News
बैंगलोर

महाराष्ट्र से आने वाले श्रमिकों पर रखी जा रही है कड़ी नजर

इन सभी लोगों को क्वारंटीन में रखा गया है जहां स्वास्थ्यकर्मी उनकी पूरी देखभाल कर रहे हैं।

बैंगलोरMay 30, 2020 / 04:39 pm

Ram Naresh Gautam

महाराष्ट्र से आने वाले श्रमिकों पर रखी जा रही है कड़ी नजर

महाराष्ट्र से आने वाले श्रमिकों पर रखी जा रही है कड़ी नजर

विजयपुर. जिलाधिकारी वाई. एस. पाटील ने कहा कि महाराष्ट्र से जिले में प्रवेश करने वाले श्रमिकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

इन सभी लोगों को क्वारंटीन में रखा गया है जहां स्वास्थ्यकर्मी उनकी पूरी देखभाल कर रहे हैं।
पाटील ने कहा कि उन्हीं श्रमिकों को जिले में प्रवेश दिया जा रहा है जिनके पास अनुमति पत्र है, जिनके पास अनुमति पत्र नहीं है उन्हें चेकपोस्ट से लौटा दिया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने उमदी, शिराडेण एवं धूलखेड़ चेकपोस्टों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ जिला पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी मौजूद रहे।
उन्होंने मौके पर ही पुलिस अधीक्षक एवं पंचायत कार्यकारी को निर्देश दिए कि वे बिना पास के किसी भी व्यक्ति को जिले में प्रवेश की इजाजत नहीं दें।

उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे बिना अनुमति के महाराष्ट्र सीमा से जिले में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की तुरंत स्थानीय पुलिस स्टेशन या संबंधित अधिकारियों को सूचना दें।
जिलाधिकारी के साथ इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनुपम अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविंद रेड्डी के अलावा पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Home / Bangalore / महाराष्ट्र से आने वाले श्रमिकों पर रखी जा रही है कड़ी नजर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो