scriptउपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन | Congress nominees filed nomination for the by-election | Patrika News
बैंगलोर

उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

धारवाड़ जिले के कुंदगोल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कुसुमावती ने नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडूराव, कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरामय्या, प्रदेश कांग्रेस कार्याध्यक्ष ईश्वर खंड्रे समेत कई नेता उपस्तिथ थे। नामांकन दाखिल करने से पहले कुंदगोल के आंबेडकर सर्कल से तहसीलदार कार्यालय तक एक बृहद रैली निकाली गई।

बैंगलोरApr 29, 2019 / 10:23 pm

Santosh kumar Pandey

bangalore news

उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

नामांकन के दौरान उपस्थित रहे कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता
बेंगलूरु. विधानसभा की दो सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया।

धारवाड़ जिले के कुंदगोल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कुसुमावती ने नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडूराव, कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरामय्या, प्रदेश कांग्रेस कार्याध्यक्ष ईश्वर खंड्रे समेत कई नेता उपस्तिथ थे। नामांकन दाखिल करने से पहले कुंदगोल के आंबेडकर सर्कल से तहसीलदार कार्यालय तक एक बृहद रैली निकाली गई।
इस अवसर पर कुसुमावती ने कहा कि उन्होंने पहली बार राजनीति में कदम रखा है। वे पति के अधूरे कार्यो का पूरा करना चाहती है। वे केवल पति की सेवा और उपलब्धियों के नाम पर चुनाव प्रचार करेंगी। उन्हेंं कंाग्रेस के सभी मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों और दिग्गज नेताओं से पूरा समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव खत्म होने कारण राज्य के कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं को भी चुनाव प्रचार करने के लिए समय है। कुसुमावती ने दावा किया कि उन्हें उम्मीदवार बनाए जाने से पार्टी में कोई अंतर्कलह नहीं है।
इसी बीच चिंचोली में गठबंधन उम्मीदवार सुभाष राठौड़ ने भी तहसालदीर कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। उनके साथ उप मुख्यमंत्री डॉ. जी परेमश्वर, कलबुर्गी जिले के प्रभारी मंत्री प्रियांक खरगे, विधायक अल्लमवीर प्रभु आदि उपस्थित थे। इसअवसर पर डॉ. परमेश्वर ने कहा कि इस क्षेत्र में कांग्रेस की जीत निश्चित है।
यहां से निर्वाचित कांग्रेस विधायक डॉ उमेश जाधव ने भाजपा का दामन थाम लिया था जिन्हें भाजपा ने कलबुर्गी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया था। इस कारण इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। परमेश्वर ने कहा कि यहां के मतदाता जाधव को सबक सिखाएंगे। लोकसभा चुनाव में जाधव और उप चुनाव में उनके पुत्र अविनाश जाधव की हार होनी तय है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद गठबंधन सरकार और अधिक मजबूत होगी और भाजपा का सरकार गिराने का सपना कभी भी पूरा नहीं होगा।

Home / Bangalore / उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो