scriptकार्पोरेशन बैंक का 31 मार्च 2018 तक कुल कारोबार 184.79 करोड़ | Corporation Bank's total turnover upto March 31, 2018, 184.79 crore | Patrika News
बैंगलोर

कार्पोरेशन बैंक का 31 मार्च 2018 तक कुल कारोबार 184.79 करोड़

कार्पोरेशन बैंक के शेयरधारकों की 21वीं वार्षिक आम सभा बैठक

बैंगलोरJun 30, 2018 / 09:01 pm

कुमार जीवेन्द्र झा

corporation

कार्पोरेशन बैंक का 31 मार्च 2018 तक कुल कारोबार 184.79 करोड़

जिसमें 1 लाख 83 हजार 315.95 करोड़ रुपए जमा, 1 लाख 19 हजार 868 करोड़ रुपए अग्रिम शामिल है

बेंगलूरु. कार्पोरेशन बैंक के शेयरधारकों की 21वीं वार्षिक आम सभा बैठक शुक्रवार को मेंगलूरु में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जय कुमार गर्ग ने कहा कि समावेशी विकास और अभिनव बैंकिंग सेवाओं के लिए एक मॉडल के रूप में उभरने के लिए हमारने निरंतर प्रयासों से बैंक नवाचारों और उत्कृष्टता पर जोर दे रहा है।
बैंक ने सुरक्षित आसान लेनदेन के लिए प्रौद्योगिकी में नवीनता लाने निवेश किया हैं। बैंक में बीएचआईएम एप काम कर रहा है। मौजूदा मोबाइल बैंकिंग आवेदन को संशोधित किया है। बैंक ओएओएस ऑनलाइन खाता खोलने के समाधान पर भी लाइव हो गया है। बैंक ने नई कॉर्प ई. पासबुक लांच की है, जिसके माध्यम से ग्राहक अपने खाते के विवरण व बैंक की अन्य जानकारी एप का उपयोग कर ले सकते हैं।
गर्ग ने बताया कि बैंक ने 31 मार्च 2017 के 3 लाख 60 हजार 916.41 करोड़ रुपए के मुकाबले 31 मार्च 2018 तक 3 लाख 03 हजार 184.79 करोड़ रुपए का कुल कारोबार किया है, जिसमें 1 लाख 83 हजार 315.95 करोड़ रुपए जमा, 1 लाख 19 हजार 868 करोड़ रुपए अग्रिम शामिल है। बैंक ने वर्ष के दौरान वसूली, सीएएस और थोक जमा में कमी पर ध्यान केंद्रित किया और इसे खुदरा जमा के साथ बदल दिया। 31 मार्च 2017 के थोक जमा का स्तर 38.44 प्रतिशत से घटकर 31 मार्च 2018 तक 28.75 प्रतिशत हो गया है।
बैंक ने वित्तीय वर्ष के दौरान भारत सरकार द्वारा निर्धारित कृषि ऋण वितरण लक्ष्य को पार किया है। स्पेशल एग्रीकल्चर क्रेडिट प्लान के तहत बैंक ने वर्ष के दौरान 122 प्रतिशत उपलब्धि के साथ 13082 करोड़ के लक्ष्य के मुकाबले 15976 करोड़ रुपए वितरित किए हैं। गर्ग ने कहा कि वित्तीय वष्ज्र्ञ 2018-19 में आर्थिक गतिविधियों से अनुकूल घरेलू और वैश्विक माहौल से लाभ प्राप्त करने की उम्मीद है। बैठक में अन्य निदेशक, अधिकारी और शेयरधारक उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो