scriptकर्नाटक में 31796 मरीजों ने दी कोरोना को मात, 47930 हुए संक्रमित | covid 47930 new cases and 31796 recover in Karnataka | Patrika News
बैंगलोर

कर्नाटक में 31796 मरीजों ने दी कोरोना को मात, 47930 हुए संक्रमित

– रिकवरी दर 69.84 फीसदी- पॉजिटिविटी दर 32.71 फीसदी

बैंगलोरMay 09, 2021 / 07:41 pm

Nikhil Kumar

कर्नाटक में 31796 मरीजों ने दी कोरोना को मात, 47930 हुए संक्रमित

कर्नाटक में 31796 मरीजों ने दी कोरोना को मात, 47930 हुए संक्रमित

 

 

बेंगलूरु. कर्नाटक में बीते 24 घंटे में कोविड के 47,930 नए मामले सामने आए जबकि कोरोना से उबरे 31,796 लोगों को रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिली। राज्य में अब तक संक्रमित कुल 19,343,78 मरीजों में से 13,51,097 ने कोरोना वायरस को मात दी है। रिकवरी दर 69.84 पहुंच गई है। केस फेटालिटी दर 1.02 फीसदी है। पॉजिटिविटी दर 32.71 फीसदी है। राज्य में कोविड के सक्रिय मरीजों की तादाद 564485 पहुंच गई है। कोविड से कुल 18776 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने 490 मौतों की पुष्टि रविवार को की।

बेंगलूरु में मृतकों का आंकड़ा 8000 के पार
47,930 नए मरीजों में से 20,897 मरीज अकेले बेंगलूरु शहरी जिला में मिले हैं। कुल 9,50,893 मरीजों में से 5,92,465 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। बेंगलूरु में 3,50,370 एक्टिव मरीज हैं। कोविड से अब तक कुल 8,057 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 281 मौतों की पुष्टि रविवार को हुई। 15,000 मरीजों को रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिली। बेंगलूरु में रिकवरी दर 62.30 फीसदी और मृत्यु दर 0.84 फीसदी है।

जिलेवार नए मरीजों की संख्या
बागलकोट जिले में 1315, बल्लारी जिले में 2141, बेलगावी जिले में 613, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 1066, बीदर जिले में 313, चामराजनगर जिले में 930, चिकबल्लापुर जिले में 657, चिकमगलूरु जिले में 582, चित्रदुर्ग जिले में 111, दक्षिण कन्नड़ जिले में 1694, दावणगेरे जिले में 453, धारवाड़ जिले में 777, गदग जिले में 368, हासन जिले में 2349, हावेरी जिले में 370, कलबुर्गी जिले में 1062, कोडुगू जिले में 576, कोलार जिले में 424, कोप्पल जिले में 291, मंड्या जिले में 1959, मैसूरु जिले में 1854, रायचुर जिले में 702, रामनगर जिले में 604, शिवमोग्गा जिले में 650, तुमकूरु जिले में 2001, उडुपी जिले में 962, उत्तर कन्नड़ जिले में 917, विजयपुर जिले में 597 और यादगीर जिले में 695 नए मरीजों की पुष्टि हुई।

1.46 लाख जांच
स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में गत 24 घंटे में 9,828 रैपिड एंटीजन और 1,36,663 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 1,46,491 नए सैंपल जांचे।

32590 लोगों को ही वैक्सीन लगी
राज्य में बीते एक दिन में 32590 लोगों का ही कोरोना टीकाकरण हुआ। गत 114 दिनों में 1,05,21,773 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो