scriptcyclone Tauktae: चक्रवात ‘तौकते’ की कर्नाटक में दस्तक, दक्षिण कन्नड़ जिले में भारी बारिश | Cyclone Taukate knocking in Karnataka, heavy rains in Dakshina Kannada | Patrika News
बैंगलोर

cyclone Tauktae: चक्रवात ‘तौकते’ की कर्नाटक में दस्तक, दक्षिण कन्नड़ जिले में भारी बारिश

राज्य के कई जिलों में होगी तेज बारिश

बैंगलोरMay 15, 2021 / 06:11 pm

Santosh kumar Pandey

1_10.jpg

file photo

बेंगलूरु. चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ (cyclone Tauktae) ने शनिवार को कर्नाटक के तटीय इलाकों में दस्तक दी है जिसकी वजह से दक्षिण कन्नड़ जिले व आसपास के इलाकों में 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ तेज हवा चल रही है व भारी बारिश हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात का असर अगले दो-दिन दिनों तक बना रहेगा जिसकी वजह से बेलगावी, शिवमोग्गा, उडुपी, हासन, चिकमगलूर, उत्तर कन्नड़, दक्षिण कन्नड़ आदि जिलों में बरसात का दौर जारी रहेगा। इन जिलों में भारी से बहुत भारी बरसात का अनुमान है।
बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही ओरेंज अलर्ट जारी करके लोगों को तेज बरसात के लिए तैयार रहने के संकेत दिए हैं। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी। मछुआरों को एहतियातन समुद्र तट से दूर रहने को कहा गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक इस तूफान के शनिवार रात तक अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है।

Home / Bangalore / cyclone Tauktae: चक्रवात ‘तौकते’ की कर्नाटक में दस्तक, दक्षिण कन्नड़ जिले में भारी बारिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो