scriptबेंगलूरु से शुरू हुई डेमू और मेमू ट्रेन | Demu and Memu trains started from Bengaluru | Patrika News
बैंगलोर

बेंगलूरु से शुरू हुई डेमू और मेमू ट्रेन

नौ माह के अंतराल के बाद स्टेशनों पर चहल पहल

बैंगलोरDec 08, 2020 / 05:20 pm

Yogesh Sharma

Bengaluru Central Sandad P C mohan and DRM Ashok kumar verma

बेंगलूरु से शुरू हुई डेमू और मेमू ट्रेन

बेंगलूरु. भारी यात्री दबाव के मद्देनजर दक्षिण पश्चिम रेलवे ने 12 छोटी दूरी की डेमू और मेमू ट्रेनों का परिचालन सोमवार से शुरू हुआ। बेंगलूरु मध्य के सांसद पी.सी.मोहन ने बेंगलूरु स्टेशन पर, कोलार के सांसद ने मारीकुप्पम से कोलार तक तथा तुमकुरु के सांसद ने तुमकुरु स्टेशन पर यात्रियों से भेंट कर उन्हें सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। ये ट्रेनें सभी 4 दिशाओं (मैसूरु, हासन, हिंदूपुर, होसूर, मारीकुप्पम / बंगारपेट) को बेंगलूरु से जोड़ेंगी। ये ट्रेन कोरोना महामारी के चलते २५ मार्च से बंद कर दी गई थीं। इन ट्रेनों का परिचालन 17 दिसम्बर तक प्रायोगिक तौर पर होगा।
मंडल रेल प्रबंधक अशोककुमार वर्मा ने बताया कि सोमवार को केएसआर बेंगलूरु रेलवे स्टेशन पर मैसूरु-बंगारपेट मेमू के पहुंचने पर सांसद पी.सी. मोहन ने ट्रेन में यात्रियों को कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यात्रियों को मास्क और सेनेटाइजर वितरित किए। कोलार के सांसद एस. मुनिस्वामी मारीकुप्पम स्टेशन से मेमू ट्रेन में सवार होकर मालूर स्टेशन पहुंचे। उन्होंने यात्रियों से बातचीत की और सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। वहीं तुमकुरु के सांसद जी.एस.बसवराजु ने तुमकुरु स्टेशन पर यात्रियों से मुलाकात की और कोरोना की गाइडलाइन से अवगत कराया।

रेलवे के अनुसार सोमवार से ट्रेन संख्या 06579/06580 यशवंतपुर-हासन-यशवंतपुर डेमू सप्ताह में छह दिन एक्सप्रेस स्पेशल (रविवार को छोड़कर) दोनों ओर से 17 दिसम्बर तक चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 06579 यशवंतपुर-हासन डेमू सुबह 09:30 बजे यशवंतपुर से प्रस्थान करेगी और उसी दिन १3:00 बजे हासन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 06580 हासन-यशवंतपुर डेमू 13:30 बजे हासन से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 17:00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 06553/06554 यशवंतपुर-तुमकुरु-यशवंतपुर डेमू रविवार को छोड़कर १७ दिसम्बर तक चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 06553 यशवंतपुर-तुमकुरु डेमू 18:35 बजे यशवंतपुर से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20:00 बजे तुमकुरु पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 06554 तुमकुरु-यशवंतपुर 07:30 बजे तुमकुरु से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 09:00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 06555/06556 केएसआर बेंगलूरु-मारीकुप्पम-केएसआर बेंगलूरु मेमू सप्ताह में छह दिन एक्सप्रेस स्पेशल चलेगी। ट्रेन संख्या 06555 केएसआर बेंगलूरु-मारीकुप्पम, केएसआर बेंगलूरु से 18:05 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20:30 बजे मारीकुप्पम पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 06556 मारीकुप्पम-केएसआर बेंगलूरु मेमू 06:35 बजे मारीकुप्पम से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 09:10 बजे केएसआर बेंगलूरु पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 06557/06558 बंगारपेट -मैसूरु-बंगारपेट मेमू सप्ताह में छह दिन चलेगी। ट्रेन संख्या 06557 बंगारपेट-मैसूरु मेमू17:40 बजे बंगारपेट से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22:25 बजे मैसूरु पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 06558 मैसूरु- बंगारपेट 05:50 बजे मैसूरु से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 10:40 बजे बंगारपेट पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 06563/06564 हिंदूपुर-यशवंतपुर-हिन्दुपुर मेमू सप्ताह में छह दिन चलेगी। ट्रेन संख्या 06563 हिंदूपुर-यशवंतपुर 06:00 बजे हिंदूपुर से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 08:25 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 06564 यशवंतपुर -हिंदूपुर मेमू 18:00 बजे यशवंतपुर से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20:25 बजे हिंदूपुर पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 06547/06548 केएसआर बेंगलूरु-होसूर-केएसआर बेंगलूरु मेमू सप्ताह में छह दिन एक्सप्रेस स्पेशल चलेगी। ट्रेन संख्या 06547 केएसआर बेंगलूरु-होसूर मेमू केएसआर बेंगलूरु से 07:15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 08:35 बजे होसूर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 06548 होसूर-केएसआर बेंगलूरु मेमू होसूर से 08:45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 10:10 बजे केएसआर बेंगलूरु पहुंचेगी।
Tumkuru Sansad G S Basavraju
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो