scriptभजन संध्या में झूमे श्रद्धालु | Devotees visit Bhajan Sandhya | Patrika News
बैंगलोर

भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु

लाभार्थियों का हुआ बहुमान

बैंगलोरJan 28, 2020 / 07:21 pm

Yogesh Sharma

भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु

भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु

मैसूरु. भोमिया राजपूत समाज के तत्वावधान मे रविवार को एक शाम पीर शांतिनाथ व मां भवानी के नाम भजन संध्या का आयोजन शंकर मठ में किया गया। सर्वप्रथम पीर शांतिनाथ व मां भवानी की तस्वीर पर पुष्पहार पहनाकर ज्योत प्रज्ज्वलित की गई। भजन कलाकार प्रवीण गोस्वामी व समूह द्वारा राजस्थानी लोक भजन पेश कर धर्मसभा को भक्तिमय बना दिया। भजनों का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। दूसरे दिन विभिन्न प्रकार के चढ़ावों के लाभार्थियों का संघ द्वारा बहुमान किया गया। दूर दराज कुशालनगर, गुंडलपेट, नंजनगुड़, सरगुर चामराजनगर, पांडवपुर, जनकहल्ली आदि क्षेत्रों से आए अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम का बहुमान किया गया। इस अवसर पर समाज के संरक्षक खीम सिंह भायल, अध्यक्ष मोहन सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष सवाई सिंह सिसोदिया, सचिव जोगसिंह भाटी, सहसचिव शैतान सिंह राठौड़ व धनसिंह परमार, कोषाध्यक्ष गणपत सिंह दहिया मौजूद रहे।

मैसूरु. देवराज मोहल्ला में दीवान मार्ग स्थित अमृतेश्वरा महादेव मंदिर में शिव पार्वती विवाह का आयोजन पंडित सोमशेखर के सान्निध्य में किया गया। इस अवसर पर व्यवस्थापक व समाजसेवी कांतिलाल पटवारी, गणपत सिंह बाकरा, बाबूलाल खंडेलवाल, राजमल जैन मौजूद रहे।

Home / Bangalore / भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो