scriptकोडगु तथा दक्षिण कन्नड़ जिले की सीमाएं सील | District administration decides to seal it's borders | Patrika News
बैंगलोर

कोडगु तथा दक्षिण कन्नड़ जिले की सीमाएं सील

पडोसी केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के गंभीर हालांतो को देखते हुए एहतियात के तौर पर दक्षिण कन्नड़ तथा कोडगु जिला प्रशासन ने केरल राज्य से सटी सीमाएं सील कर दी है।दक्षिण कन्नड़ जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान बहाल एम्बूलेंस की सेवाओं का दुरुपयोग देखते हुए यह फैसला किया है। कई लोग एम्बूलेंस में सवार होकर मेंगलूरु पहुंच रहें थे। इसके अलावा मेन रोड के विकल्प के रुप में उपयोग की जा रही अन्य सड़कों पर भी निगरानी रखी जा रही है।

बैंगलोरMar 29, 2020 / 07:05 pm

Sanjay Kulkarni

कोडगु तथा दक्षिण कन्नड़ जिले की सीमाएं सील

कोडगु तथा दक्षिण कन्नड़ जिले की सीमाएं सील

मडिकेरी. केरल तथा कर्नाटक को जोडनेवाले कासरगौड सीमा क्षेत्र में मुलेरिया गांव के निकट इस सड़क पर पत्थर तथा मिट्टी से 6 फीट ऊंची दीवार का निर्माण किया गया है। उधर, मडिकेरी के सीमावर्ती क्षेत्र में भी ऐसे हालांत देखने को मिल रहें है। जिला प्रशासन लॉकडाउन को जारी रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। केरल राज्य को जोडनेवाली विराजपेट सड़क पर वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए जगह-जगह अस्थाई अवरोधक बनाएं गए है। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे खत में कर्नाटक पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए लिखा है कि इस कार्रवाई के कारण ही तलसेरी- कोडगु राज्य मार्ग संख्या 30 सड़क बंद करने की नौबत जो केरल और कोडगु को जोडती है। अब यहां पर पुलिस ने अवरोधक लगाने के कारण जीवनावश्यक सामग्री का ढुलान कर रहें वाहनों को वैकल्पिक सड़कों पर काफी लंबा सफर तय करना पड रहा है। लिहाजा यह सड़क ऐसे वाहनों के लिए तुरंत मुक्त की जानी चाहिए। उधर इस क्षेत्र के सांसद प्रतापसिंहा ने ट्विटर पर जारी संदेश में स्पष्ट किया है की किसी भी हालात में चाहे जीतना दबाव लाया जाए लॉकडाउन के दौरान इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही को अनुमति कतई नहीं दी जाएगी। उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन को सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश दिया है कि मुख्यमंत्री के गृहजिले कोण्णूर में कोरोना वायरस के कई मामले उजागर हो रहें है।ऐसी स्थिति में इस सड़क को खुलवाने के लिए केरल के मुख्यमंत्री से कर्नाटक पर अधिक दबाव नहीं लाने की अपील की है।

Home / Bangalore / कोडगु तथा दक्षिण कन्नड़ जिले की सीमाएं सील

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो