scriptजिला अधिकारी ने लिया फसलों का जायजा | District officer took stock of crops | Patrika News
बैंगलोर

जिला अधिकारी ने लिया फसलों का जायजा

अंधड़ व बारिश से हुआ नुकसान

बैंगलोरMay 29, 2020 / 04:36 pm

Yogesh Sharma

जिला अधिकारी ने लिया फसलों का जायजा

जिला अधिकारी ने लिया फसलों का जायजा

मंड्या. केआरपेट, मलवल्ल , पांडवपुरा और श्रीरंगपट्टण तहसील में बुधवार रात तेज बारिश के साथ आए अंधड़ से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। श्रीरंगपट्टण तहसील के चिकनायकणहल्ली गांव निवासी चिकतावियाअम्मा के साथ कच्चे मकान की छावनी तेज अधंड़ से दूर जा गिरी। केआरपेट तहसील में कुदणहल्ली, मुरकणहल्ली , संतेबाछहल्ली सहित कई गांवों में किसानों के खेतों में केला व पपीता फसल को काफी नुकसान हुआ। पांडवपुरा तहसील जकणहल्ली गांव के आस-पास गांवों भी बिजली को पोल गिरने व आम के पेड़ से कच्चे आम गिरने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। जिलाधिकारी एम.वी.वेंकटेश फसलों को हुए नुकसान का जायजा किसानों के खेत में जाकर किया है। बीते दो सप्ताह से जिला में तेज अंधड़ व तेज बारिश कारण किसानों के फसलों व घरों को नुकसान हुआ है।

मलवल्ली तहसील से हटाई पाबंदी
मलवल्ली तहसील में प्रशासन ने जांच के बाद ईदगाह मोहल्ला को सील डाउन से मुक्त कर दिया है। एक माह से ज्यादा मोहल्ला को सील किया गया था। जिले में पहली बार पॉजीटिव का मामला मलवल्ली के ईदगाह मोहल्ला में आया था। इसके पॉजीटिव मामले बढ़ते गए। सील एरिया में स्वास्थ्य विभाग ने पूरी जांच कर रिपोर्ट पेश करने पर जिलाधिकारी एम.वी.वेंकटेश के आदेश अनुसार पाबंदी को हटाया गया। प्रशासन ने कहा कि लोगों को दुकानों पर खरीदारी करते समय समाजिक दूरी का पालन करने के साथ मुंह पर मास्क पहनकर घर से निकलना होगा। मलवल्ली तहसील ईदगाह मोहल्ला में पाबंदी हटने पर कोटे कालाअम्मा मंदिर में सील एरिया में पाबंदी नही हटने पर लोगों ने विरोध किया। पुलिस अधिकारी हनुमते गौड़ा ने लोगों समझाकर कहा कि सील एरिया की पाबंदी के 28 दिन पूर्ण होने पर प्रशासन पांबदी हटा देगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो