scriptकोरोना : कर्नाटक में 24 घंटे में 783 लोग पॉजिटिव, 1139 डिस्चार्ज | karnataka sees 783 new covid cases in 24 hours | Patrika News
बैंगलोर

कोरोना : कर्नाटक में 24 घंटे में 783 लोग पॉजिटिव, 1139 डिस्चार्ज

स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में गत 24 घंटे में 28,377 रैपिड एंटीजन और 1,01,497 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 1,29,874 नए सैंपल ही जांचे

बैंगलोरSep 19, 2021 / 09:58 pm

Nikhil Kumar

कोरोना : कर्नाटक में 24 घंटे में 783 लोग पॉजिटिव, 1139 डिस्चार्ज

बेंगलूरु. राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त 1,139 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली जबकि 783 नए मामले सामने आए। अब तक संक्रमित 29,67,866 लोगों में से 29,14,852 लोग उबर चुके हैं। रिकवरी दी 98.21 फीसदी है। 15,383 लोगों का उपचार जारी है। राज्य में कोविड से अभी तक 37,603 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 16 मृतकों की पुष्टि रविवार को हुई। राज्य में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) 0.60 फीसदी और केस फेटालिटी दर (सीएफआर) 2.04 फीसदी है।

34 फीसदी नए मामले बेंगलूरु से
783 नए मरीजों में से 267 मरीज बेंगलूरु शहरी जिले से हैं। अब तक संक्रमित 12,43,480 मरीजों में से 12,19,916 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। शहर में कोविड से 16,089 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने इनमें से सात मृतकों की पुष्टि रविवार को हुई। शहर में रिकवरी दर 98.10 फीसदी है।

पांच जिलों में कोई नया मामला नहीं
दक्षिण कन्नड़ जिले में 97, उडुपी जिले में 82, मैसूरु जिले में 69, कोडुगू जिले में 41 और चिकमगलूरु जिले में 36 नए मामले की पुष्टि हुई है। बागलकोट, कोप्पल, रायचुर, यादगीर और रामनगर जिले में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया।

58 हजार से ज्यादा लोगों ने लगवाई वैक्सीन

राज्य में रविवार शाम 3.30 बजे तक 58,509 लोगों का ही टीकाकरण हुआ। राज्य में अभी तक कुल 4,19,77,270 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।

Home / Bangalore / कोरोना : कर्नाटक में 24 घंटे में 783 लोग पॉजिटिव, 1139 डिस्चार्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो