scriptकर्नाटक में कोरोना ने तोड़ा अपना ही रेकॉर्ड, एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज | karnataka sees highest single day covid spike | Patrika News
बैंगलोर

कर्नाटक में कोरोना ने तोड़ा अपना ही रेकॉर्ड, एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज

– 11265 पॉजिटिव, 4364 डिस्चार्ज, 38 मौतें- शहर में पांच लाख से ज्यादा संक्रमित- 506 मरीज आइसीयू में

बैंगलोरApr 15, 2021 / 02:53 pm

Nikhil Kumar

corona_ratlam.jpg

बेंगलूरु. कोरोना तकरीबन हर दिन अपना ही रेकॉर्ड तोड़ रहा है। रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्य में बीते 24 घंटे में कोविड के 11,265 नए मामले सामने आए। कोरोना महामारी के शुरुआत से एक दिन में सामने आया यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

इसके साथ ही कुल संक्रमितों की तादाद 10,94,912 पहुंच गई है। इनमें से 99,6,367 लोग संक्रमण से उबर घर लौट चुके हैं। 4,364 मरीजों को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिली। राज्य में कोविड के 85,480 एक्टिव मामले हैं। आइसीयू में भर्ती मरीजों की संख्या 506 पहुंच गई है। राज्य में अब तक कोविड से 13,046 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 38 मौतों की पुष्टि बुधवार को हुई। पॉजिटिविटी दर 9.94 फीसदी पहुंच गई है। रिकवरी दर करीब 91 फीसदी जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी है।

स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में गत 24 घंटे में 7,612 रैपिड एंटीजन और 1,05,630 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 1,13,242 नए सैंपल जांचे।

72 फीसदी मरीज बेंगलूरु से
11,265 मरीजों में से 8,155 मरीज अकेले बेंगलूरु शहरी जिले में मिले हैं। बेंगलूरु में भी यह एक दिन में सामने आया यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। बेंगलूरु में संक्रमित 5,02,024 मरीजों में से 4,33,923 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है। कोविड से 4,933 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 23 मौतों की पुष्टि बुधवार को हुई। बेंगलूरु में 63,167 मरीजों का उपचार जारी है। बेंगलूरु में रिकवरी दर 93 फीसदी है। बुधवार को मृत्यु दर 0.98 फीसदी दर्ज की गई।

अन्य सर्वाधिक प्रभावित जिले
कलबुर्गी जिले में 376, मैसूरु जिले में 356, तुमकूरु जिले में 245, बल्लारी जिले में 159, दक्षिण कन्नड़ जिले में 140, हासल जिले में 132, विजयनगर जिले में 122, कोलार जिले में 116 और उडुपी जिले में 110 नए मरीज मिले हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो