scriptदु:ख से मिलती है जीवन की सीख: देवेंद्रसागर | Life is learned from grief: Devendasagar | Patrika News
बैंगलोर

दु:ख से मिलती है जीवन की सीख: देवेंद्रसागर

राजाजीनगर में प्रवचन

बैंगलोरNov 29, 2020 / 05:10 pm

Santosh kumar Pandey

devendra_new.jpg
बेंगलूरु. सुख नहीं बल्कि दुख हमें जीवन जीने की बेहतर सीख देता है। सुख और दुख जीवन के एक सिक्के के दो पहलू की तरह हैं। एक के बिना दूसरे की कल्पना भी नहीं की जा सकती। दुख हमें मुश्किलों से जूझने, विषम परिस्थितियों से निकलने और आगे बढऩे का मार्ग दिखाता है। हमने मातम को हमेशा नकारात्मक रूप में देखने की आदत बना ली है जबकि शोक को सकारात्मक रूप में देखने की जरूरत है।
यह बात आचार्य देवेंद्रसागर सूरी ने राजाजीनगर के सलोत जैन आराधना भवन में अपने प्रवचन में कही। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिकता के अनुसार व्यक्ति को मातम से दूर नहीं भागना चाहिए बल्कि इसके साथ कार्य करना चाहिए। इसका भेद खोलना चाहिए, इसका मुकाबला करना चाहिए और इसे बदलने का रास्ता ढूंढना चाहिए।
हमें अपने अंदर के गुणों को बचाकर रखने की जरूरत है। अपनी ताजगी, मुस्कराहट, आनंद और संवेदनशीलता इन सबको बचाकर रखना है। जब हम आनंद में रहते हैं, तभी दूसरों को आनंदित रखने की कोशिश करते हैं। हमें आत्मा यानी स्वयं को जानने की कोशिश करते हुए जीने का तरीका सीखना चाहिए।

Home / Bangalore / दु:ख से मिलती है जीवन की सीख: देवेंद्रसागर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो