scriptIMA SCAM- अरबों की property जोड़ी, real estate का खिलाड़ी भी बन रहा था मंसूर | made property worth billions, was becoming the real estate player | Patrika News
बैंगलोर

IMA SCAM- अरबों की property जोड़ी, real estate का खिलाड़ी भी बन रहा था मंसूर

आइएमए धोखाधड़ी मामले का सूत्रधार मोहम्मद मंसूर खान केवल जेवरात के धंधे में ही नहीं था बल्कि उसने अरबों रुपए की स्थाई संपत्ति भी जोड़ ली थी और real estate के धंधे में भी पैठ बना रहा था।
sit की टीम ने गुरुवार को उसके ठिकाने पर जब सर्च अभियान चलाया तो कार्रवाई में अरबों रुपए के हीरे जवाहरात और जेवरात के अलावा रीयल एस्टेेट से जुड़े संपत्तियों के ऐसे दस्तावेज भी मिले हैं, जिनसे चौंका देने वाली जानकारियों मिलीं।

बैंगलोरJun 21, 2019 / 07:35 pm

Santosh kumar Pandey

bangalore news

IMA SCAM- अरबों की property जोड़ी, real estate का खिलाड़ी भी बन रहा था मंसूर

बेंगलूरु. आइएमए धोखाधड़ी मामले का सूत्रधार मोहम्मद मंसूर खान केवल जेवरात के धंधे में ही नहीं था बल्कि उसने अरबों रुपए की स्थाई संपत्ति भी जोड़ ली थी और real estate के धंधे में भी पैठ बना रहा था।
एसआइटी की टीम ने गुरुवार को उसके ठिकाने पर जब सर्च अभियान चलाया तो कार्रवाई में अरबों रुपए के हीरे जवाहरात और जेवरात के अलावा रीयल एस्टेेट से जुड़े संपत्तियों के ऐसे दस्तावेज भी मिले हैं, जिनसे चौंका देने वाली जानकारियों मिलीं।
sit को मिले दस्तावेजों से पता चला है कि खान के पास १८ पांच मंजिला अपार्टमेंट हैं। उसने महात्मा गांधी रोड, रिचमंड टाउन, फ्रेजर टाउन, कॉक्स टाउन, रिचड्र्स टाउन, शिवाजी नगर, बैरासंद्रा, बनशंकरी और अन्य कई जगहों पर बने इन बहुमंजिला अपार्टमेंट्स में फ्लैट किराए पर दिए हैं। इसके अलावा दावणदेरे में ३० एकड़ का एक फार्म हाउस, कोलार जिले के मालूर में ३० एकड़ जमीन सहित कई शहरों में अपार्टमेंट और वाणिज्यिक भवनों का भी पता चला है। मंसूर खान ने पड़ोसी राज्यों के कई शहरों में ठेके भी लिए।
इसके लिए उसने अनुभवी अभियंताओं की टीम बनाई है। नई प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने के साथ ही उसके पास कई विदेशी आधुनिक मशीनें भी हैं। बताया गया है कि ऐसी मशीनें केवल विदेशों में उपलब्ध हैं। उसने खाड़ी के देशों में भी कई परियोजनाओं पर काम किया हैं। शिवाजी नगर और जय नगर में आइएमए कंस्ट्रक्शंस एंड डवलपर्स के नाम पर भी कई भवन निर्मित किए। मंसूर की कंपनी ने बीबीएमपी और अन्य सरकारी विभागों की कितनी परियोजनाओं के ठेके हासिल किए हैं, इसकी जांच चल रही है।

Home / Bangalore / IMA SCAM- अरबों की property जोड़ी, real estate का खिलाड़ी भी बन रहा था मंसूर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो