scriptमौसम का बदला मिजाज | Mood of the weather swings | Patrika News
बैंगलोर

मौसम का बदला मिजाज

गिरते पारे ने शहर को ठिठुराया

बैंगलोरDec 20, 2018 / 11:47 pm

Rajendra Vyas

cold weather

मौसम का बदला मिजाज

बेंगलूरु. लगातार गिरते तापमान के कारण ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। बेंगलूरु सहित पूरे दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक में पिछले कुछ दिनों के दौरान तापमान में अप्रत्याशित बदलाव आने से ठिठुरन बढ़ गई है।
मौसम में अचानक आए इस बदलाव के कारण न सिर्फ रात में बल्कि दिन के समय धूप में भी सर्दी का अहसास हो रहा है। बुधवार को बेंगलूरु का न्यनूतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं सुबह के समय धुंध रहने के कारण वाहन चालकों को परेशनी झेलनी पड़ी।
भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) के अनुसार उत्तर कर्नाटक का विजयपुर में सबसे ज्यादा ठंड महसूस की गई, जहां का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। विभाग का कहना है कि बेंगलूरु के अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस तक नीचे है। हालांकि अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है, लेकिन ठंड का अहसास होता रहेगा।

Home / Bangalore / मौसम का बदला मिजाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो