scriptविद्यार्थियों के कंधों पर राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी | nation building responsibility on students | Patrika News
बैंगलोर

विद्यार्थियों के कंधों पर राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी

आने वाले दशक में देश की वैश्विक अर्थव्यवस्था चरम पर हो, इसकी सुनिश्चिता सभी की जिम्मेदारी है।

बैंगलोरNov 15, 2019 / 07:19 pm

Nikhil Kumar

विद्यार्थियों के कंधों पर राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी

विद्यार्थियों के कंधों पर राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी

– हर संभव सहयोग की अपील

मणिपाल.

मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी (Manipal Academy of Higher Education- एमएएचइ) के तीन दिवसीय दीक्षांत (Convocation) समारोह के पहले दिन शुक्रवार को विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे एक्सिलर वेंचर्स के अध्यक्ष एस. गोपालकृष्णन ने विद्यार्थियों से राष्ट्र निर्माण कार्य में हर संभव सहयोग की अपील की।

उन्होंने कहा कि आने वाले दशक में देश की वैश्विक अर्थव्यवस्था चरम पर हो, इसकी सुनिश्चिता सभी की जिम्मेदारी है। यह चौथी औद्योगिक क्रांति का युग है जो कई तकनीकी विकासों द्वारा संचालित है। भौतिक, डिजिटल और जैविक क्षेत्रों के विकास पर भी ध्यान देने की जरूरत है।

गौरव रावत, राधिका गुप्ता और सरस्वती संजय सी. को डॉ. टी. एम. ए. पई स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के 4177 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। पहले दिन 1389 विद्यार्थियों को यह अवसर प्राप्त हुआ। एमएएचइ के प्रो-चांसलर डॉ. एच. एस. बल्लाल ने भी समारोह में हिस्सा लिया।

Home / Bangalore / विद्यार्थियों के कंधों पर राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो