scriptवर्षीदान वरघोड़ा, केसर तिलक व रक्षाबंधन का आयोजन | Organization of Varshidan Varghoda, Kesar Tilak and Raksha Bandhan | Patrika News
बैंगलोर

वर्षीदान वरघोड़ा, केसर तिलक व रक्षाबंधन का आयोजन

दीक्षा महोत्सव आज

बैंगलोरDec 03, 2022 / 07:35 pm

Yogesh Sharma

वर्षीदान वरघोड़ा, केसर तिलक व रक्षाबंधन का आयोजन

वर्षीदान वरघोड़ा, केसर तिलक व रक्षाबंधन का आयोजन

बेंगलूरु. श्रमण संघीय प्रवर्तिनी डॉ. चंदना, राजस्थान प्रवर्तिनी डॉ. सुप्रभा आदि ठाणा, जैन सिद्धांतचार्य प्रतिभाश्री आदि ठाणा के सान्निध्य में ‘गुरु दिवाकर केवल कमला दीक्षा महोत्सव समिति’, के तत्वावधान में मुमुक्षु पल्लवी जैन के दीक्षा महोत्सव के दूसरे दिन वर्षीदान वरघो़ड़ा और केसर विजय तिलक समारोह का आयोजन महावीर धर्मशाला में हुआ।
बाफ़ना निवास से वरघोड़ा शुरू हुआ जो महावीर धर्मशाला पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हो गया। साध्वी अक्षदा के मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। डॉ. अक्षयज्योति ने पाठ किया। राजस्थान प्रवर्तिनी डॉ.सुप्रभा, साध्वी प्रतिभाश्री, तपस्वी साध्वी सुप्रभा, साध्वी प्रेरणा, साध्वी दीक्षिता ने स्तवन प्रस्तुत किया। समारोह के मुख्य अतिथि डीसीपी साउथ पी.कृष्णकांत भी उपस्थित हुए। उन्होंने जैन धर्म एवं साधु-साध्वी की प्रशंसा करते हुए मुमुक्षु पल्लवी जैन को अभिनंदन पत्र प्रदान किया। विशेष अतिथि भरतकुमार पालरेचा भी उपस्थित रहे।स्वागताध्यक्ष ललित कानुंगा ने सभी विशेष अतिथियों का अभिनंदन किया। कुमकुम रस्म के लाभार्थी डूंगरवाल परिवार , , मेहेंदी रस्म के लाभार्थी बाफ़ना परिवार, मेहंदी रस्म प्रभावना एवं भक्ति संध्या के लाभार्थी कुमट परिवार, केसर विजय तिलक रस्म के लाभार्थी रांका परिवार, वर्षीदान वरघोड़ा के लाभार्थी बाफ़ना परिवार, बड़े गीत के लाभार्थी चिकपेट शाखा, रक्षाबंधन एवं विदाई समारोह के लाभार्थी बिलवाड़िया परिवार, स्वागत के लाभार्थी कानूंगा परिवार, प्रवेश द्वार के लाभार्थी समदड़िया परिवार, नामकरण के लाभार्थी चोपड़ा परिवार, महाभिनिष्क्रमण यात्रा के लाभार्थी रांका परिवार एवं अन्य लाभार्थी परिवार का समिति द्वारा अभिनंदन किया गया। मुमुक्षु पल्लवी जैन ने भी विचार व्यक्त किए।
साध्वी डॉ.चंदना ने कहा की जैन दिवाकर की बगिया में एक और पुष्प पल्लवी के रूप में पुष्पित होने जा रहा है। मुमुक्षु पल्लवी जैन प्रज्ज्लवित दीपक के रूप में उभरते हुए सुरक्षित रहेगी और जिनशासन की राह में महत्ती प्रभावना करेंगी।इस अवसर पर जैन कॉन्फ़्रेन्स के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल चोपड़ा, पूर्व राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष रुचिरा सुराणा ने भी अपने विचार रखते हुए मुमुक्षु बहन को शुभकामनाए दी।
जैन कॉन्फ़्रेन्स के मानव सेवा योजना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश मूथा , वैयावच्च योजना राष्ट्रीय अध्यक्ष रतनचंद सिंघी, राष्ट्रीय प्रचार प्रसार मंत्री गौतमचंद धारीवाल, राष्ट्रीय मंत्री सुरेश छल्लाणी, राष्ट्रीय मानव सेवा योजना महामंत्री ज्ञानचंद लोढ़ा, प्रांतीय महिला संरक्षक सूरजबाई कोठारी, प्रांतीय महिला अध्यक्ष रसीला मरलेचा ,कार्याध्यक्ष बबीता श्रीश्रीमाल, प्रांतीय युवा अध्यक्ष विकास कोठारी, प्रांतीय वैय्यावच्च युवा अध्यक्ष विनोद पगारिया, प्रकाश बोहरा, गुलाबचंद पगारिया, जंवरीलाल लूणावत , शांतिलाल गोटावत, शांतिलाल मकाणा , रमेश सिसोदिया, गौतमचंद बाफ़ना, जसवंत गन्ना, महावीर लुंकड, सुशील डूंगरवाल उपस्थित थे। गुरु दिवाकर केवल कमला दीक्षा महोत्सव समिति के अध्यक्ष पन्नालाल कोठारी, संयोजक धर्मेंद्र मरलेचा, कोषाध्यक्ष तेजराज बिलवाड़िया , सह कोषाध्यक्ष अशोक के रांका, युवा अध्यक्ष हंसमुख मारू, मंत्री मुकेश बाबेल, महिला अध्यक्ष पुष्पा बोहरा ने स्वागत अभिनंदन किया। संचालन गुरु दिवाकर केवल कमला दीक्षा महोत्सव समिति के महामंत्री नेमीचंद दलाल ने किया। भोजन समिति के सुरेंद्र रूणवाल , पांडाल समिति के अशोक चोपड़ा, चेतन गन्ना, आवास निवास समिति के अजय बाफ़ना, भरत कोठारी, जितेश वाया, सुनील मेहर, निखिल बिलवाड़िया ने सहयोग प्रदान किया।दीक्षा समारोह का आयोजन सुबह 9 बजे से प्रारम्भ होगा। उससे पूर्व महाभिनिष्क्रमण यात्रा सुबह 7.30 बजे अशोककुमार , महेंद्र कुमार रांका के निवास स्थान से शुरू होगी।

Home / Bangalore / वर्षीदान वरघोड़ा, केसर तिलक व रक्षाबंधन का आयोजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो