scriptजनार्दन रेड्डी पर कार्रवाई के लिए 20 दिन तक पुलिस ने किया इंतजार | Police wait for 20 days to take action on Janardhana Reddy | Patrika News
बैंगलोर

जनार्दन रेड्डी पर कार्रवाई के लिए 20 दिन तक पुलिस ने किया इंतजार

एंबियंट कंपनी हलाल स्कीम के नाम पर लोगों को 10-12 फीसदी तक ब्याज देकर लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाया।

बैंगलोरNov 09, 2018 / 08:37 pm

Ram Naresh Gautam

janardan reddy

जनार्दन रेड्डी पर कार्रवाई के लिए 20 दिन तक पुलिस ने किया इंतजार

बेंगलूरु. नगर पुलिस आयुक्त टी सुनील कुमार ने बुधवार शाम संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पुलिस को 20 दिन पहले से ही इस मामले में रेड्डी की संलिप्पता के बारे में पता था लेकिन उपचुनावों के कारण पुलिस इसके बारे में खुलासा नहीं कर रही थी ताकि मामले का राजनीतिकरण नहीं हो।
इस बीच, प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों का कहना है कि एंबियंट कंपनी हलाल स्कीम के नाम पर लोगों को 10-12 फीसदी तक ब्याज देकर लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाया।

निदेशालय पहले से ही इस मामले की जांच कर रहा है। निदेशालय ने राज्य सरकार से कंपनी के खिलाफ दर्ज मामलों, पुलिस की जांच का विवरण मांगा है ताकि धनशोधन के मामलों की जांच की जा सके।
सोने का पता नहीं चला
इसी बीच रेड्डी ने 57 किलो ग्राम सोना कहां छिपा कर रखा है। इसकी तलाशी जारी है। पुलिस ने रमेश ठाकुर, बिल्डर रमेश और अन्य लोगों से पूछताछ करने के बावजूद सोने का पता नहीं चला।
इस बीच पता चला है कि इस मामले के प्रमुख आरोपी एस.ए.फरीद ने विदेशी मुद्रा विनिमय के लिए दुबई में भी एक कंपनी खोल रखी है। इस सिलसिले में जांच जारी है।

इस बीच, खबर है कि पुलिस ने रेड्डी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है ताकि वे देश छोड़कर नहीं जा सकें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो