scriptपोंजी स्कीम घोटाला में अभी जांच पूरी नहीं हुई : आलोक कुमार | Ponzi scheme scam not yet completed: Alok Kumar | Patrika News
बैंगलोर

पोंजी स्कीम घोटाला में अभी जांच पूरी नहीं हुई : आलोक कुमार

रेड्डी ने स्वीकार किया है कि उन्होने सोना जरूर खरीदा था। लेकिन रिश्वत के रूप मे सोना लेने का आरोप गलत है।

बैंगलोरNov 13, 2018 / 08:44 pm

Ram Naresh Gautam

crime

पोंजी स्कीम घोटाला में अभी जांच पूरी नहीं हुई : आलोक कुमार

बेंगलूरु. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध)आलोक कुमार ने कहा कि 600 करोड़ रुपए के पोंजी स्कीम धोखाधड़ी मामले की जांंच अभी पूरी नहीं हुई है।

उन्होंने सोमवार को कहा कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है और कई अन्य से पूछताछ करना बाकी है। सोना कहां छिपाया गया है, इसकी जंाच जारी है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने एम.अली खान को गिरफ्तार नहीं किया। पूछताछ के बाद उसे कुछ शर्तों पर छोड़ा गया है। पूछताछ के लिए जरूरत पडऩे पर फिर बुलाया जाएगा।

रेड्डी के खिलाफ सभी आरोप सच साबित होने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया। रेड्डी ने स्वीकार किया है कि उन्होने सोना जरूर खरीदा था। लेकिन रिश्वत के रूप मे सोना लेने का आरोप गलत है।
जांच से पता चला है कि सोने को पिघला कर आभूषण बनाए गए है। आभूषण के ढेर में उसी सोने से बनाए गए आभूषणों का पता लगाना असंभव है। इस बारे मे पुलिस के पास भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। सोना कहां है और इसका क्या हुआ, इसका सुराग लगाना जरूरी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो