scriptमहामारी को समझने और सकारात्मक सोच रखने की जरूरत | positive thinking needed to deal with corona pandemic | Patrika News
बैंगलोर

महामारी को समझने और सकारात्मक सोच रखने की जरूरत

विश्व कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित है। दूसरों के साथ खुद के भी मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है।

बैंगलोरMay 06, 2021 / 07:50 pm

Nikhil Kumar

महामारी को समझने और सकारात्मक सोच रखने की जरूरत

महामारी को समझने और सकारात्मक सोच रखने की जरूरत

बेंगलूरु. राष्ट्रीय मानसिक आरोग्य व स्नायु विज्ञान संस्थान (निम्हांस), राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना और बेंगलूरु विश्वविद्यालय ने कोरोना महामारी और मानसिक स्वास्थ्य विषय पर बुधवार को ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व युवा सशक्तीकरण और खेल विभाग की अपर प्रधान सचिव डॉ. शालिनी रजनीश एवं बीयू के कुलपति प्रो. के. आर. वेणुगोपाल ने कार्यशाला का उद्घाटन किया। प्रो. वेणुगोपाल ने कहा कि योग से शरीर व मन को स्वस्थ रखा जा सकता है। कोरोना महामारी के कारण शिक्षण गतिविधियों प्रभावित हुई हैं। ऑनलाइन शिक्षा जरूरत बन गई है।

डॉ. रजनीश ने कहा कि महामारी को समझने और इसके प्रति सकारात्मक सोच रखने की जरूरत है। विश्व कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित है। दूसरों के साथ खुद के भी मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है।

निम्हांस के डॉ. प्रदीप ने मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं व खुश रहने के तरीकों से प्रतिभागियों को अवगत कराया।

Home / Bangalore / महामारी को समझने और सकारात्मक सोच रखने की जरूरत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो