scriptप्राइमरी कॉन्टैक्ट ने खुद के बदले दिया जिलाधिकारी का मोबाइल नंबर | primary contact gives Mysuru DC's number instead of his | Patrika News
बैंगलोर

प्राइमरी कॉन्टैक्ट ने खुद के बदले दिया जिलाधिकारी का मोबाइल नंबर

शंकर को विश्वास नहीं हुआ क्योंकि उन्होंने जांच कराई ही नई थी। फोन लगाने से पहले कॉलर को भी पता नहीं था कि उसने किसे कॉल किया है।

बैंगलोरJul 27, 2020 / 11:00 pm

Nikhil Kumar

हर कोविड मरीज को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं : स्वास्थ्य मंत्री

बेंगलूरु. मैसूरु के जिलाधिकारी अभिराम जी. शंकर के मोबाइल की घंटी बजी और फोन उठाते ही कॉलर ने उन्हें बताया कि वे कोरोना संक्रमित हैं। जांच रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। इसलिए उन्हें खुद को क्वारंटाइन कर उपचार शुरू कराने की जरूरत है। शंकर को विश्वास नहीं हुआ क्योंकि उन्होंने जांच कराई ही नई थी। फोन लगाने से पहले कॉलर को भी पता नहीं था कि उसने किसे कॉल किया है।

दरअसल यह कॉल क्वारंटाइन नियंत्रण कक्ष से आया था। छानबीन करने पर पता चला कि कोरोना जांच के लिए पंजीकरण कराते समय हेब्बाल के एक शख्स ने यह मोबाइल नंबर दर्ज कराया था जो असल में मैसूरु जिलाधिकारी का निकला।

शंकर ने कहा कि उन्हें पता नहीं कि इस शख्स ने बदमाशी की या वास्तव में गलती हुई है। इस प्राइमरी कॉन्टैक्ट ने सैंपल देते समय उनका मोबाइल नंबर दर्ज कराया था। शंकर ने कहा कि वे कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे और शख्स को चेताया गया है।

उल्लेखनीय है कि सैंपल देने के दौरान गलत पता और मोबाइल नंबर देने के हजारों मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। जिससे निपटने के लिए मैसूरु जिला प्रशासन ने शनिवार को ही जारी निर्देश में संबंधितों से पहचान पत्र की कॉपी जमा कराने सहित मोबाइल नंबर भी सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो