scriptराजस्थान परिषद ने मनाया होली स्नेह मिलन | Rajasthan parishad celebrated Holi Snehh Milan | Patrika News
बैंगलोर

राजस्थान परिषद ने मनाया होली स्नेह मिलन

राजस्थान परिषद बैंगलोर की ओर से बनरघट्टा स्थित एक निजी रिसोर्ट में होली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सुबह 8 .30 बजे प्रेरणा कोठारी के नृत्य, गणेश वंदना, मंगलाचरण एवं राष्ट्रगान से शुरू हुआ। राजलदेसर से आई ढाणी बास चंग पार्टी ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया।

बैंगलोरMar 18, 2019 / 05:09 pm

Santosh kumar Pandey

bangalore news

राजस्थान परिषद ने मनाया होली स्नेह मिलन

चंग की थाप पर जमा रंग
बेंगलूरु. राजस्थान परिषद बैंगलोर की ओर से बनरघट्टा स्थित एक निजी रिसोर्ट में होली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सुबह 8 .30 बजे प्रेरणा कोठारी के नृत्य, गणेश वंदना, मंगलाचरण एवं राष्ट्रगान से शुरू हुआ। राजलदेसर से आई ढाणी बास चंग पार्टी ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया।
होली के शानदार मस्ती भरे गीतों पर दर्शक झूमते रहे। ढाणी बास चंग पार्टी की 17 सदस्यीय टीम के अलावा स्थानीय कलाकारों ने भी चंग पर होली गीत पेश किए। राजलदेसर के कलाकारों ने गिंदड़ नृत्य भी किया। अध्यक्ष सूरज चिंडालिया ने सभी का स्वागत किया।
मंत्री कमल तातेड़ ने कार्यक्रम का संचालन किया। सदस्य परिवारों ने स्वीमिंगपूल, रेन डांस, विभिन्न झूलों, पतंगबाजी एवं क्रिकेट में उत्साह पूर्वक भाग लिया। परिषद की महिला विंग की सदस्यों उत्साह चिंडालिया, श्वेता लूनिया, मीनाक्षी बेगवानी, सरिता नाहटा, सीमा गिरिया, अंजू सेठिया, सारिका गिरिया, पुष्पा बछावत ने हाऊजी खिलाकर मनोरंजन किया।
कार्यक्रम संयोजक उमेद नाहटा ने सभी का धन्यवाद किया। विनोद नाहटा, विकास लोढ़ा, आलोक सेठिया, छतर भूतोडिय़ा, आलोक बेगवानी, देवेन्द्र नाहटा तथा सुरेन्द्र गिरिया, अनिल छलानी आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

Home / Bangalore / राजस्थान परिषद ने मनाया होली स्नेह मिलन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो