scriptकेआर मार्केट में लौटी रौनक | Raunak returned to KR market | Patrika News
बैंगलोर

केआर मार्केट में लौटी रौनक

कई महीनों के बाद खुलीं दुकानें

बैंगलोरSep 01, 2020 / 07:58 pm

Santosh kumar Pandey

kr market

,,,

बेंगलूरु. कोरोना के संक्रमण के कारण ठप हुआ शहर का जनजीवन तेजी से पटरी पर लौट रहा है। मंगलवार को गार्डन सिटी का सबसे बड़़ा और पुराना बाजार केआर मार्केट, कलासीपाल्या कई माह के बाद खुल गया तो व्यापारियों ने राहत की सांस ली। व्यापारियों को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के पालन की हिदायत के साथ बाजार खुलने की अनुमति दी गई है।
व्यापारियों को हर समय मास्क पहनना होगा और सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। इसके साथ ही हर स्टोर में सैनिटाइजर रखना होगा। व्यापारी इन निर्देशों का पालन करें यह सुनिश्चित करने के लिए कुल 15 मार्शल जगह-जगह तैनात रहे।
यह खबर भी पढि़ए: कर्नाटक में लगातार बढ़ रहा है कोरोना का खतरा

मंगलवार को बाजार में अधिकांश दुकानें खुली नजर आईं, हालांकि पहले दिन ग्राहक कम ही रहे।
बता दें कि सोमवार को नगर निगम आयुक्त मंजुनाथ प्रसाद ने अधिकारियों के साथ इलाके का दौरा किया था और साफ-सफाई आदि के इंतजामों का जायजा लिया था।
kr_market_01.jpg
24 मार्च से बंद था मार्केट

बता दें कि मार्केट को २४ मार्च से बंद कर दिया गया था। बीच में जून में १२ दिनों के लिए दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई थी लेकिन कोरोना के मामलों के बढऩे के कारण फिर से बाजार बंद कर दिया गया था।

Home / Bangalore / केआर मार्केट में लौटी रौनक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो