scriptआरपीएफ ने मई में 35 बच्चों को अपने परिवार से मिलवाया | रेेल टिकटों की काला बाजारी कर रहे 28 को पकड़ा | Patrika News
बैंगलोर

आरपीएफ ने मई में 35 बच्चों को अपने परिवार से मिलवाया

दक्षिण-पश्चिम रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मई 2024 में ऑपरेशन ‘नन्हे फरिश्ते’ के तहत 03 लड़कियों सहित 35 बच्चों को बचाया।

बैंगलोरJun 10, 2024 / 07:55 pm

Yogesh Sharma

रेेल टिकटों की काला बाजारी कर रहे 28 को पकड़ा

बेंंगलूरु. दक्षिण-पश्चिम रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मई 2024 में ऑपरेशन ‘नन्हे फरिश्ते’ के तहत 03 लड़कियों सहित 35 बच्चों को बचाया। ऑपरेशन ‘उपलब्ध’ के तहत आरपीएफ ने 21 लाख 08 हजार 258.3 रुपए मूल्य के टिकट जब्त किए हैं। मई 2024 के दौरान आरपीएफ ने 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनसे 01 लाख 07 हजार 888 रुपए मूल्य का नशीला पदार्थ भी जब्त किया। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ)यात्रियों को सुरक्षित, संरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए बल चौबीसों घंटे काम कर रहा है। मई 2024 में आरपीएफ ने मई 2024 में चलाए गए कई अभियानों के तहत कुछ सराहनीय उपलब्धियां हासिल कीं।
ऑपरेशन “नन्हें फरिश्ते” खोए हुए बच्चों को बचानामिशन “नन्हे फरिश्ते” के तहत आरपीएफ ने देखभाल और संरक्षण की जरूरत वाले 35 बच्चों (32 लडक़े, 03 लड़कियों) को उनके परिवारों से मिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ये बच्चे विभिन्न कारणों से अपने परिवारों से अलग हो गए थे, और आरपीएफ ने उन्हें बचाने के लिए अथक प्रयास किया।
ऑपरेशन डिग्निटीइस ऑपरेशन के तहत 23 मई को हुब्बल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 17416 एक्सप्रेस के कोच में चित्रदुर्ग निवासी 50 वर्षीय एक लापता पुरुष को बचाया। इसके अलावा, उक्त व्यक्ति को उसके परिवार से मिलाया। महिला यात्रियों को सशक्त बनाना
ऑपरेशन मेरी सहेली के तहत आरपीएफ अकेली महिला यात्रियों की सीट/बर्थ संख्या एकत्र करती है और उन्हें मार्ग में उनकी सुरक्षा के लिए संबंधित स्टेशनों पर तैनात आरपीएफ कर्मियों के साथ साझा करती है। गंतव्य पर सुधारात्मक प्रतिक्रिया के लिए पहचाने गए यात्रियों से फीडबैक एकत्र किया जाता है। मेरी सहेली सदस्य महिला यात्रियों को ऑटो रिक्शा, बस सेवाओं का लाभ उठाने, बुजुर्गों और जरूरतमंद यात्रियों का सामान ले जाने में भी मदद करती है। वर्तमान में, इस ऑपरेशन के तहत 28 ट्रेनों की पहचान की गई है। दलालों पर नकेल कसना (ऑपरेशन “उपलब्ध”)
दलालों के खिलाफ लड़ाई में, और रेलवे आरक्षण टिकट प्राप्त करने में आम यात्री की सुविधा के लिए और रेलवे टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए, पूरे कर्नाटक और गोवा में ट्रैवल एजेंसियों/एजेंटों पर विशेष अभियान चलाए गया। 29 मामलों में, 28 दलालों को गिरफ्तार किया गया और रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत मुकदमा चलाया गया। इसमें 2 लाख 85 हजार 063.25 रुपए मूल्य के 96 आरक्षित टिकट और 18 लाख 23 हजार 195.05 रुपए मूल्य के 794 इस्तेमाल किए गए टिकट जब्त किए गए। ऑपरेशन सतर्क के तहत 11 मौकों पर, 1,07,888/- रुपए मूल्य की कुुल 1472 लावारिस शराब की बोतलें बरामद की गईं।

Hindi News/ Bangalore / आरपीएफ ने मई में 35 बच्चों को अपने परिवार से मिलवाया

ट्रेंडिंग वीडियो