scriptWatch Video… पांच दिन के ऑपरेशन के बाद कैसे पकड़ा गया आदमखोर बाघ | See How man killer tiger caught after five days operation | Patrika News
बैंगलोर

Watch Video… पांच दिन के ऑपरेशन के बाद कैसे पकड़ा गया आदमखोर बाघ

रविवार को दोपहर करीब दो बजे वन कर्मियों का एक दल घने जंगल में बाघ को बेहोश कर पकडऩे में कामयाब रहा

बैंगलोरOct 13, 2019 / 07:27 pm

Jeevendra Jha

Watch Video... पांच दिन के ऑपरेशन के बाद कैसे पकड़ा गया आदमखोर बाघ

Watch Video… पांच दिन के ऑपरेशन के बाद कैसे पकड़ा गया आदमखोर बाघ

बेंगलूरु. वन विभाग के दस्ते आखिरकार पांचवें दिन आदमखोर बाघ को पकड़ लिया। डेढ़ महीने के दौरान दो किसानों और 14 पशुओं को शिकार बना चुके बाघ को पकडऩे के लिए वन विभाग ने व्यापक पैमाने पर अभियान शुरू किया था। कई बार वन विभाग के कैमरे में कैद होने के बावजूद बाघ वन कर्मियों को चकमा दे गया लेकिन रविवार को दोपहर करीब दो बजे वन कर्मियों का एक दल घने जंगल में बाघ को बेहोश कर पकडऩे में कामयाब रहा। शुरू में वन विभाग पकड़े गए बाघ के ही आदमखोर होने को लेकर संशय में था लेकिन बाद में वन मंत्री सी सी पाटिल ने इस बात की पुष्टि कर दी कि पकड़े गए बाघ ने ही दो किसानों को मारा था।
बाघ ने मारा हाथी तो कुत्ते ने खोज निकाला

Watch Video... पांच दिन के ऑपरेशन के बाद कैसे पकड़ा गया आदमखोर बाघ
Watch Video... पांच दिन के ऑपरेशन के बाद कैसे पकड़ा गया आदमखोर बाघ
Watch Video... पांच दिन के ऑपरेशन के बाद कैसे पकड़ा गया आदमखोर बाघ
पकड़े गए बाघ को मैसूरु चिडिय़ाघर के पुनर्वास केंद्र में रखा जाएगा। इस बाघ की तलाश में वन विभाग ने 150 कर्मियों के साथ ही करीब 140 कैमरे, छह हाथी, ड्रोन और स्निफर श्वान भी लगाया था। बाघ के पकड़े जाने के बंडीपुर वन क्षेत्र इलाके में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है।

Home / Bangalore / Watch Video… पांच दिन के ऑपरेशन के बाद कैसे पकड़ा गया आदमखोर बाघ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो