scriptतिरुनेलवेली-यलहंका के बीच विशेष ट्रेन आज से | Patrika News
बैंगलोर

तिरुनेलवेली-यलहंका के बीच विशेष ट्रेन आज से

दक्षिण रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए तिरुनेलवेली और यलहंका स्टेशनों के बीच चार यात्राओं के लिए ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है।

बैंगलोरMay 22, 2024 / 05:46 pm

Yogesh Sharma

मैसूरु-जयपुर एक्सप्रेस 25 को एक घंटे रेगुलेट
बेंगलूरु. दक्षिण रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए तिरुनेलवेली और यलहंका स्टेशनों के बीच चार यात्राओं के लिए ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है। रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 06045 तिरुनेलवेली-यलहंका साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल 29 मई, 5 और 12 जून को प्रत्येक बुधवार को तिरुनेलवेली से 15:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03:15 बजे यलहंका पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 06046 यलहंका-तिरुनेलवेली साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल 23, 30 मई, 6 और 13 जून को प्रत्येक गुरुवार को यलहंका से 05:00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18:45 बजे तिरुनेलवेली पहुंचेगी। रास्ते में, विशेष ट्रेनें दोनों दिशाओं में कोविलपट्टी, सतुर, विरुदुनगर, मदुरै, डिंडीगुल, करूर, नमक्कल, सलेम, तिरुपत्तूर, बंगारपेट और कृष्णराजपुरम स्टेशनों पर ठहराव होगा।
संबलपुर-एसएमवीटी स्पेशल का अवधि विस्तार
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने मौजूदा समय और स्टॉपेज के साथ ट्रेन संख्या 08321/08322 संबलपुर-एसएमवीटी बेंगलूरु-संबलपुर ग्रीष्मकालीन एक्सप्रेस स्पेशल की अवधि के विस्तार का निर्णय किया है। रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 08321 संबलपुर-एसएमवीटी बेंगलूरु को 23 मई तक चलाने के लिए बढ़ाया गया है। यह संबलपुर से 18:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23:30 बजे एसएमवीटी बेंगलूरु पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 08322 एसएमवीटी बेंगलूरु-संबलपुर को 25 मई तक बढ़ाया गया है। यह एसएमवीटी बेंगलूरु से 01:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06:30 बजे संबलपुर पहुंचेगी।
मैसूर-जयपुर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेगुलेट
मध्य रेलवे के अनुसार इटारसी-आमला रेल खंड के ताकू रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के कारण 25 मई को मैसूरु से अपनी यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 12975 मैसूरु-जयपुर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को मार्ग में 60 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।

Hindi News/ Bangalore / तिरुनेलवेली-यलहंका के बीच विशेष ट्रेन आज से

ट्रेंडिंग वीडियो