26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs CAN: मैदान गीला होने के कारण बिना गेंद फेंके भारत-कनाडा मुकाबला रद्द, अब सुपर 8 में अफ़ग़ानिस्तान से भिड़ेगा भारत

मैदान गीला होने की वजह से इस मैच का टॉस निर्धारित समय पर नहीं हो सका। अंपायरों दो एक घंटे के अंतर से दो बार मैदान का निरीक्षण किया। लेकिन ग्राउंड स्टाफ इसे सूखा नहीं पाया और अंत में अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला किया।

less than 1 minute read
Google source verification
T 20 World Cup 2024

India vs Canada, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 33वां मुक़ाबला भारत और कनाडा के बीच खेला जाना था। फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क और ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम में होने वाले इस मुक़ाबले को बिना गेंद फेंके ही रद्द कर दिया गया है।

India vs Canada, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 33वां मुक़ाबला भारत और कनाडा के बीच खेला जाना था। फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क और ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम में होने वाले इस मुक़ाबले को बिना गेंद फेंके ही रद्द कर दिया गया है। दरअसल फ्लोरिडा में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते मैदान बेहद गीला हो गया है।

मैदान गीला होने की वजह से इस मैच का टॉस निर्धारित समय पर नहीं हो सका। अंपायरों दो एक घंटे के अंतर से दो बार मैदान का निरीक्षण किया। लेकिन ग्राउंड स्टाफ इसे सूखा नहीं पाया और अंत में अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला किया।

मैदान को सुखाने के लिए मैदानकर्मियों ने काफी मेहनत की। लेकिन अंत में मैच नहीं हो सका। इसी के साथ भारत का अमेरिका में सफर समाप्त हुआ। टीम अब सुपर 8 मुकाबलों के लिए वेस्टइंडीज रवाना होगी। जहां उनका मुक़ाबला अफ़ग़ानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश से होगा।

बारिश के चलते फ्लोरिडा में कल आयरलैंड और अमेरिका का मुक़ाबला रद्द हो गया था। जिसके बाद पाकिस्तान सुपर 8 की दौड़ से बाहर हो गया है और ग्रुप ए से भारत और अमेरिका ने जगह बना ली है।