scriptलॉरियां रोककर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन | Villagers demonstrated by stopping lorries | Patrika News
बैंगलोर

लॉरियां रोककर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बीच गांव से कंकरीट की लॉरियां निकलने से हैं परेशान

बैंगलोरDec 08, 2019 / 04:00 pm

Yogesh Sharma

लॉरियां रोककर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

लॉरियां रोककर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

मंड्या. पांडवपुरा तहसील के तुबनकेरे गांव के ग्रामीणों ने रविवार को कंकरीट से भरी लॉरियों को रोककर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि रागीमुदहल्ली , जकणहल्ली , कोडीशेट्टीपुरा गांव के आस-पास पत्थरों की खदानों में कंकरीट क्रशर प्लांट लगे होने कारण कंकरीट और पत्थरों से भरी लॉरियां गांव में गुजरने पर उनसे उड़ती धूल के कारण गांव में रहना मुश्किल हो गया है। दिन और रात गांव में बडी संख्या लॉरी गुजरती हैं। पत्थरों और कंकरीट से भरी लॉरियो के भार से गांव की सडकें भी खस्ताहाल चुकी हंै। लॉरियों का आवागमन ज्यादा बढऩे कारण गांव में सडक़ पार करना भी मुश्किल हो जाता है। गौरतलब है कि श्रीरंगपट्टण तहसील के अंगरहल्ली , मुडगधेरे गांव के ग्रामीणों के मांग करने पर गांव के आस-पास पत्थरों की खदानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया। पांडवपुरा तहसील में प्रतिबंध नही लगाने कारण पत्थरों की खदानों में पत्थर तोडऩे और क्रशर प्लांट बड़ी संख्या में चल रहे हैं।

तेंदुए ने किया भेड़ का शिकार
मंड्या. हुलवाडी गांव में शनिवार रात को पशुबाड़े में तेंदुए ने भेड़ का शिकार कर लिया। जानकारी के अनुसार सुरेश के पशु कोठरी में बंधी तीन भेड़ों में एक भेड को तेंदुए ने मार डाला। रविवार सुबह कोठरी में दो भेड़ नजर आने पर सुरेश ने पशुबाड़े के आस-पास तलाशा तो कुछ दूरी पर एक भेड़ मरी हुई मिली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो