scriptबांसवाड़ा : जिलास्तरीय खेलकूद में शिक्षकों ने दिखाया दमखम, कबड्डी और वॉलीबाल में औपचारिक प्रदर्शन | Banswara: Teachers showed stamina in district level sports, formal in | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : जिलास्तरीय खेलकूद में शिक्षकों ने दिखाया दमखम, कबड्डी और वॉलीबाल में औपचारिक प्रदर्शन

बांसवाड़ा में शिक्षा विभाग के कर्मचारियों और शिक्षकों की दो दिवसीय जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं सोमवार को लियो स्कूल मैदान में प्रारंभ हुई। पहले दिन तहसीलवार वॉलीबाल, बेडमिंटन, फुटबाल, शतरंज, कबड्डी, बास्केटबॉल आदि के मैच हुए जिनमें शिक्षकों ने दमखम दिखाया।

बांसवाड़ाNov 18, 2019 / 07:48 pm

deendayal sharma

बांसवाड़ा : जिलास्तरीय खेलकूद में शिक्षकों ने दिखाया दमखम, कबड्डी और वॉलीबाल में औपचारिक प्रदर्शन

बांसवाड़ा : जिलास्तरीय खेलकूद में शिक्षकों ने दिखाया दमखम, कबड्डी और वॉलीबाल में औपचारिक प्रदर्शन

बांसवाड़ा. शिक्षा विभाग के कर्मचारियों और शिक्षकों की दो दिवसीय जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं सोमवार को लियो स्कूल मैदान में प्रारंभ हुई। दो दिवसीय आयोजन में पहले दिन तहसीलवार वॉलीबाल, बेडमिंटन, फुटबाल, शतरंज, कबड्डी, बास्केटबॉल आदि के मैच हुए।खेल प्रभारी भारतेंदू शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में 100 से ज्यादा शिक्षकों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल में अनिल शर्मा, सुभाष भूरिया, लालसिंह गरासिया, धीरजमल निनामा, नाथूलाल गणावा, अशोक पाटीदार, भैरूलाल मकवाना, पुष्पेंद्र सिंह आदि शारीरिक शिक्षक थे। इसके पहले उद्घाटन सत्र में अतिथियों के तौर पर प्रधानाचार्य मुकेश उपाध्याय सरेड़ी, अखिलेश्वरकुमार श्रीवास्तव टांडी नानी, नरेंद्र त्रिवेदी खेल प्रभारी माध्यमिक और अचल मालोत थे। यह रहे परिणाम पहले दिन वॉलीबॉल में घाटोल ने छोटी सरवन को, बांसवाड़ा ने सज्जनगढ़ को गढ़ी ने गांगड़तलाई को, आनंदपुरी ने बागीदौरा को और घाटोल ने आनंदपुरी को हराया। बेडमिंटन में आनंदपुरी, गढ़ी, बांसवाड़ा, छोटी सरवन, बांसवाड़ा, गढ़ी और बांसवाड़ा पहले व दूसरे मैच में जीते। फुटबाल में सज्जनगढ़, बागीदौरा, कुशलगढ़, सज्जनगढ़, बागीदौरा, घाटोल, कुशलगढ़ और घाटोल अपने पहले और दूसरे मैचों में जीत दर्ज की। शतरंज में जवाहरलाल बुनकर और संतोष शर्मा प्रथम व द्वितीय रहे। बास्केट बॉल में आनंदपुरी, सज्जनगढ़, आनंदपुरी, छोटी सरवन, बागीदौरा, घाटोल पहले चरण में विजेता बने। इन्हीं टीमों के बीच टॉप की दो टीमें फाइनल मैच मंगलवार को खेलेंगी। एथेलेटिक्स में इन्होंने दर्ज की जीत एथेलेटिक्स स्पर्धा में 100 मीटर दौड़ में प्रथम गढ़ी से नेमीचंद, द्वितीय छोटी सरवन से मुंशी निनामा, 200 मी. में प्रथम पूरणमल दामा, द्वितीय प्रेमचंद, 400 मीटर में प्रथम कैलाश मईड़ा, द्वितीय पूरणमल दामा, भाला फैंक में प्रथम सोमेश्वर डोडियार, लंबी कूद में दिनेशचंद्र खांट, गोलाफेंक प्रथम राजमल जैन व द्वितीय महेशचंद्र विजेता रहे। कबड्डी और वॉलीबाल में नहीं हुए पूरे खिलाड़ी कबड्डी और वॉलीबाल की प्रतियोगिताओं के लिए यहां टीमों के खिलाड़ी ही पूरे नहीं हुए। ऐसे में जितने आए, उन्हीं को दो हिस्सों में बांट कर मैच कराए गए।

Home / Banswara / बांसवाड़ा : जिलास्तरीय खेलकूद में शिक्षकों ने दिखाया दमखम, कबड्डी और वॉलीबाल में औपचारिक प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो