बांसवाड़ा

दिल्ली मरकज से दतिया गया तब्लीगी जमात का दंपती बांसवाड़ा लौटा, मचा हड़कंप

जिले के कुशलगढ़ नगर में एक ही दिन में दो कोरोना रोगी ( Coronavirus In Banswara ) की पुष्टि से बढ़ी टेंशन के बीच दिल्ली मरकज में शामिल होकर यूपी के दतिया गए बांसवाड़ा के एक दंपती की बुधवार को वापसी ने हडक़ंप मचा दिया।
 

बांसवाड़ाApr 30, 2020 / 03:37 am

abdul bari

बांसवाड़ा.
जिले के कुशलगढ़ नगर में एक ही दिन में दो कोरोना रोगी ( Coronavirus In Banswara ) की पुष्टि से बढ़ी टेंशन के बीच दिल्ली मरकज में शामिल होकर यूपी के दतिया गए बांसवाड़ा के एक दंपती की बुधवार को वापसी ने हडक़ंप मचा दिया।
छात्रावास में बनाए शेल्टर होम में भिजवाया ( Coronavirus In Rajasthan )

प्रतापगढ़ होते हुए शाम को मुडासेल चेक पोस्ट पहुंची इनकी गाड़ी को रोककर पूछताछ के बाद एकबारगी लौटा दिया गया। बाद में प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने निर्णय कर इनकी प्रारंभिक जांच-पड़ताल करवाई और हरेंगजी का खेड़ा छात्रावास में बनाए शेल्टर होम में भिजवाया।
दंपती को वापस लेकर स्क्रीनिंग की गई

इससे पहले शाम को उत्तरप्रदेश पासिंग की जीप से मुडासेल पहुंचने पर जमाती दंपती ने दतिया के अनुविभागीय मजिस्ट्रेट द्वारा जारी वाहन का पास बताया। जीप मालिक और चालक के नाम से जारी पास में दो जनों को बांसवाड़ा छोडऩे आने का उल्लेख है। पास में उक्त दो जनों का क्वारेंटीन पीरियड पूरा होना बताया गया, लेकिन वे दो कौन हैं, इसका नाम नहीं दिया गया। इससे शंका बढ़ी, वहीं गाड़ी में मौजूद दंपती के पास जांच और उपचार संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला। ऐसे में चेक पोस्ट पर चिकित्सक से चर्चा के बाद पुलिस ने उन्हें प्रतापगढ़ की ओर लौटा दिया। फिर इस संबंध में चिकित्सा विभाग एवं प्रशासन के आला अधिकारियों में मंत्रणा हुई और निर्णय कर दंपती को वापस लेकर स्क्रीनिंग की गई। बाद में इन्हें शेल्टर हाउस भेजा गया।
यह खबरें भी पढ़े…


RAC का जवान जयपुर में पॉजिटिव, गांव में 18 दिन दी थी ड्यूटी, देबारी व बड़ावत में सभी होम क्वारंटाइन


सुपुर्द-ए-खाक हुए इरफान खान, भाई बोले- पापा और मां दोनों के अंतिम समय इरफान भाई साथ नहीं थे…

अनोखी शादी की चारों ओर चर्चा: पंडित समेत 5 लोग हुए शरीक, सभी के मुंह पर मास्क और हाथों में थे दस्ताने

Home / Banswara / दिल्ली मरकज से दतिया गया तब्लीगी जमात का दंपती बांसवाड़ा लौटा, मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.