scriptजल शक्ति अभियान : हाथों में तख्तियां और जुबां पर पानी बचाने का पैगाम, रैली में पैरों तले जल बहा सरेआम | Jal Shakti Campaign In Banswara | Patrika News
बांसवाड़ा

जल शक्ति अभियान : हाथों में तख्तियां और जुबां पर पानी बचाने का पैगाम, रैली में पैरों तले जल बहा सरेआम

विकास अधिकारी ने जल शक्ति अभियान रैली को दिखाई हरी झंड़ी

बांसवाड़ाJul 15, 2019 / 06:14 pm

Varun Bhatt

banswara

जल शक्ति अभियान : हाथों में तख्तियां और जुबां पर पानी बचाने का पैगाम, रैली में पैरों तले जल बहा सरेआम

घाटोल/बांसवाड़ा. भारत सरकार के जल शक्ति अभियान के तहत सोमवार को उपखण्ड़ भर में ग्राम पंचायतों में स्कूली छात्र छात्राओं ने रैली निकाल कर जल संरक्षण और अपव्यय को रोकने का संदेश दिया। वहीं उपखण्ड़ मुख्यालय पर पंचायत समिति के समीप विकास अधिकारी हरिकेश मीणा ने स्कूली छात्राओं को झंड़ी दिखाकर रवाना किया।
कुवैत में रोजगाररत युवाओं के दिल में जगी गो सेवा की लौ, अब 80 लाख रुपए की लागत से बनवाएंगे गो-शाला

पंचायत समिति घाटोल के मुख्य गेट के पास ही जलदाय विभाग के पाइप में लीकेज होने एवं बरसात से पानी गड्ढेे भर गए है। जलदाय विभाग के पाइप में लीकेज होने से रोजाना सैकड़ो लीटर जल व्यर्थ बहता है। ऐसे में व्यर्थ बह रहे जल के पास ही बच्चों की कतार लगाकर विकास अधिकारी ने हरी झंड़ी दिखाई। इधर रैली में विद्यार्थियों के हाथों में तख्तियों और जुबां पर पानी बचाओं के नारे थे वहीं मार्ग में पानी व्यर्थ बहने से रैली में शामिल विद्यार्थी बचकर निकलते दिखाई दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो