scriptबांसवाड़ा : जिलास्तरीय प्रतियोगिता में पानी से भरे गड्ढों पर नंगे पांव दौड़ी बेटियां, करोड़ों का बजट लेकिन पैरों में जूते तक नहीं | Lack Of Facilities In District level competition of girls | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : जिलास्तरीय प्रतियोगिता में पानी से भरे गड्ढों पर नंगे पांव दौड़ी बेटियां, करोड़ों का बजट लेकिन पैरों में जूते तक नहीं

Banswara Hindi News : बालिकाओं की जिला स्तरीय प्रतियोगिता, स्पद्र्धा रोकने के निर्णय पर किया इनकार

बांसवाड़ाOct 02, 2019 / 03:27 pm

Varun Bhatt

बांसवाड़ा : जिलास्तरीय प्रतियोगिता में पानी से भरे गड्ढों पर नंगे पांव दौड़ी बेटियां, करोड़ों का बजट लेकिन पैरों में जूते तक नहीं

बांसवाड़ा : जिलास्तरीय प्रतियोगिता में पानी से भरे गड्ढों पर नंगे पांव दौड़ी बेटियां, करोड़ों का बजट लेकिन पैरों में जूते तक नहीं

बांसवाड़ा. पथरीला मैदान, गीली मिट्टी, पानी से भरे छोटे-छोटे गड्ढों के बाद भी बेटियों का हौसला नहीं डिगा और जमकर दौड़ लगाकर लक्ष्य तक पहुंची। यह नजारा विद्यालय निकेतन मंदारेश्वर के खेल मैदान में मंगलवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास की बालिकाओं की जिला स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान दिखा। प्रतियोगिता के अन्तर्गत मंगलवार को ऐथेलेटिक्स की स्पद्र्धाएं होनी थी। बारिश होने और मैदान पूरी तरह से गीला होने पर आयोजकों ने खेलकूद को रोकने का निर्णय किया, लेकिन बालिकाओं ने इनकार करते हुए कहा कि वह दौडऩे के लिए तैयार है। इसके बाद मैदान पर ट्रेक बनाया और 100 मीटर, 200 मीटर की स्पद्र्धाएं कराई गई। हालांकि मैदान में पानी होने के कारण बालिकाओं को दौडऩे में परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेक के बीच कहीं पानी से भरे हुए छोटे गड्ढे थे। जहां ट्रेक बनाया, वहां कंकड़, कांटे भी थे, लेकिन बालिकाओं ने हौंसला और उत्साह दिखाते हुए दौड़ में हिस्सा लिया। केजीबीवी हॉस्टलों के संचालन के लिए करोड़ों रुपए का बजट विभाग देता है। बालिकाओं के कपड़ों से लेकर तमाम प्रकार की सुविधाएं तक विभागीय स्तर पर मुहैया कराई जाती है। फिर भी टूर्नामेंट के लिए बच्चियों के पास ट्रेक शूज तक नहीं थे। यहां तक कि खेलकूद के लिए आवश्यक कपड़े भी विभाग मुहैया नहीं करा पाया। जबकि प्रतियोगिता में 140 बालिकाएं ही थी।
सौ मीटर दौड़ में मंजू प्रथम : -आयोजक केजीबीवी आंबापुरा वार्डन मीनाक्षी जोशी ने बताया कि एथेलेटिक्स स्पद्र्धाओं में 100 मीटर में प्रथम मंजू छोटी सरवन, द्वितीय जया आंबापुरा और तृतीय रतिमा कढ़ाईमाल रही। 200 मीटर में प्रथम नौगामा की सुनीता, द्वितीय छोटी सरवा की सीता और तृतीय गनोड़ा की मीनाक्षी रही। तश्तरी फैंक में प्रथम छोटी सरवन की रेणु, द्वितीय छाजा की शांति, तृतीय गनोड़ा की लक्ष्मी रही। लंबी कूद में प्रथम आमजा की शारदू, द्वितीय आंबापुरा की प्रियंका, तृतीय कढ़ाईमाल की रविना रही। बेडमिंटन में प्रथम छोटी सरवा और द्वितीय गनोड़ा रहा। खो-खो में प्रथम कढ़ाईमाल और द्वितीय छोटी सरवा रहा। कबड्डी में प्रथम छोटी सरवा और द्वितीय गनोड़ा ने रहा। भाला फैंक में प्रथम एतरी आंबापुरा और द्वितीय रंजीता कढ़ाईमाल विजेता रहे। सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के तहत कविता पाठ में प्रथम छाजा, द्वितीय छोटी सरवा, एकल गीत में प्रथम आंबापुरा, द्वितीय छाजा रहा। एकाभिनय में प्रथम आंबापुरा व द्वितीय गनोड़ा रहा। समूह गीत में प्रथम छोटी सरवा व द्वितीय छाजा रहा। समूह नृत्य में प्रथम गनोड़ा और द्वितीय छोटी सरवा की बालिकाएं रही।

Home / Banswara / बांसवाड़ा : जिलास्तरीय प्रतियोगिता में पानी से भरे गड्ढों पर नंगे पांव दौड़ी बेटियां, करोड़ों का बजट लेकिन पैरों में जूते तक नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो