scriptराजस्थान में आधी से बर्बाद हुए सैंकड़ों घर, बिजली के खंभे और पेड़ भी टूटे, मदद का आश्वासन देने वाले भी गायब | many houses were damaged in the storm in Banswara Rajasthan | Patrika News
बांसवाड़ा

राजस्थान में आधी से बर्बाद हुए सैंकड़ों घर, बिजली के खंभे और पेड़ भी टूटे, मदद का आश्वासन देने वाले भी गायब

Pre Monsoon Rain In Rajasthan, Strom In Rajasthan : पांच दिन से अंधेरे में पाड़ला एवं मियासा ग्राम पंचायत क्षेत्र के घर

बांसवाड़ाJun 29, 2019 / 05:59 pm

Varun Bhatt

banswara

राजस्थान में आधी से बर्बाद हुए सैंकड़ों घर, बिजली के खंभे और पेड़ भी टूटे, मदद का आश्वासन देने वाले भी गायब

बांसवाड़ा/घाटोल. जिले के पाड़ला में गत रविवार शाम आए आंधी के दौरान सैकड़ों पेड़ों व घरों में नुकसान एवं दर्जनों बिजली के खम्भे टूटने के बाद अभी तक हालात नहीं सुधरे हैं। आंधी के दूसरे दिन विधायक समेत प्रशासनिक अधिकारियों की औपचारिक खेर-खबर के बाद किसी ने अभी तक सुध नहीं ली। पत्रिका टीम ने शुक्रवार को क्षेत्र के हालात देखे तो लोगो ने अपना दर्द बयां किया। उनके अनुसार बंवडर के दौरानकई मवेशी भी चपेट में आने से काल का ग्रास बने थे। हजारों पेड़ गिर गए थे।
प्री-मानसून की बारिश के साथ तूफानी हवा ने गांवों में मचाई तबाही, 1200 मकान क्षतिग्रस्त, सैंकड़ों पेड़ और बिजली के खंभे टूटे

दूसरे दिन विधायक, प्रधान, उपखण्ड अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को मदद का आश्वासन दिया था, लेकिन एक सप्ताह बीतने बाद भी स्थिति जस की तस है। टीम के पहुंचते ही मानो कोई उनका दर्द सुनने आया हो। खेतों में जगह-जगह पेड़ पड़े हुए हैं। घरों से उड़े कवेलू, टीनशैड का दर्द अभी मिटा नहीं। खेतों में बुवाई का समय है। सरकार की ओर से खाद्य-बीज मिला नहीं। लोगों ने उधारी से खाद्य-बीज लाकर बुबाई की थी। सैकड़ों घरों पर छत नहीं है। ग्रामीण छत डालने की व्यवस्था करे या फिर खेती के लिए बीज की। गंाव के हालात देखने से ऐसा लगता है जैसे आज ही बंवडर आया हो।
पेयजल को तरसे
पाड़ला, मियासा ग्राम पंचायत में बिजली सुचारु नहीं होने से पीने के लिए लोग पानी को तरस रहे हैं, तो मोबाइल बंद पड़े है। गांव की महिलाओं ने बताया कि गांव में बिजली नहीं होने से आटा पिसाने के लिए 10 किसी दूर खमेरा, पीपलखूंट जाना पड़ रहा हैै। बिजली के अभाव में शाम को खान बनाने में भी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो