scriptबांसवाड़ा: गढ़ी थाने का घेराव टाला तो दोपहर बाद फिर उग्र हुए युवा, हल्का बल प्रयोग कर खदेडी़ भीड़ | Markets remain closed on the second day of knife-fighting in Partapur | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा: गढ़ी थाने का घेराव टाला तो दोपहर बाद फिर उग्र हुए युवा, हल्का बल प्रयोग कर खदेडी़ भीड़

Banswara Crime News : परतापुर में चाकूबाजी के दूसरे दिन पुलिस के पहरे के बीच बंद रहे बाजार, हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में, संभागीय आयुक्त और आईजी भी पहुंचे

बांसवाड़ाOct 17, 2021 / 09:15 pm

Varun Bhatt

बांसवाड़ा: गढ़ी थाने का घेराव टाला तो दोपहर बाद फिर उग्र हुए युवा, हल्का बल प्रयोग कर खदेडी़ भीड़

बांसवाड़ा: गढ़ी थाने का घेराव टाला तो दोपहर बाद फिर उग्र हुए युवा, हल्का बल प्रयोग कर खदेडी़ भीड़

बांसवाड़ा. बारावफात की तैयारियों में शनिवार रात हाइवे के डिवाइडर पर धार्मिक ध्वजाओं को लगाने पर रोकटोक के बीच हुई चाकूबाजी और मारपीट की वारदातों के बाद दूसरे दिन जिले के परतापुर कस्बे में बाजार बंद और माहौल तनावपूर्ण रहा। इसके चलते बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, वहीं आला अधिकारी हालात पर निगरानी करते नजर आए। हालांकि सुबह बाजार खुलने के बाद बवाल बढऩे की आशंका में धड़ाधड़ दुकानों के शटर गिरे और शाम तक बाजार पूरी बंद रहा। इससे पहले सुबह सर्व सनातन समाज और श्रीराजपूत करणी सेना के गढ़ी थाने के घेराव के लिए एकत्र होने के आह्वान पर दोपहर में लोग गढ़ी थाने के पास जुटे, लेकिन प्रशासन और पुलिस ने समझाइश कर उन्हें रोके रखा। इस पर गढ़ी विधायक कैलाश मीणा, करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष भंवरसिंह सलाडिय़ा, पूर्व मंत्री भवानी जोशी सहित विभिन्न समाज संगठन के साथ दोपहर बाद लोगा शीतलामाता मंदिर परिसर पहुंचे और सभा आयोजित कर समुदाय विशेष के रवैए पर आक्रोश जताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग उठाई। बाद में नारेबाजी करती हुई भीड़ दोपहर बाद करीब ढाई बजे फिर थाने की तरफ बढ़ी, तो पुलिस ने रोकने और खदेडऩे का प्रयास किया तो उग्र युवाओं ने रास्ते की कुछ दुकानों पथराव शुरू किया। पुलिस के बल प्रयोग से एक युवक चोटिल हुआ। मामले को संजीदगी से लेते हुए जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर अंकितकुमारसिंह, एसपी कावेंद्रसिंह सागर सहित अधिकारी सुबह से डटे रहे। अपराह्न में उदयपुर से संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट और आईजी उदयपुर रेंज भी पहुंचे और हालात जानकर शाम को शांति समिति की बैठक ली। इसके बाद भी कस्बे में सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात रहे। अधिकारियों ने हालात पूरी तरह नियंत्रण में रहने का दावा किया है।
चाकूबाजी के घटनाक्रम के बाद क्रॉस केस, छह गिरफ्तार
इससे पहले शनिवार रात के घटनाक्रम को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ गढ़ी थाने में केस दर्ज कराए। एक मामले में अजय पुत्र गणेशलाल मुनिया की ओर से फैजल सहित सात जनों को नामजद करवाते हुए 25 जनों पर झंडे फहराने से मना करने पर गालीगलौज कर अपमानित करने और चाकू से गौरव भट्ट, सैलाब कलाल व अन्य पर कातिलाना हमला करने के आरोप में रिपोर्ट दी। दूसरे पक्ष से मुस्लिम समाज की ओर से सदर इदरिस खान ने अजीतसिंह सहित छह जनों के खिलाफ झंडा हटाकर विवाद करने और पथराव कर हाफिजुल्ला, फैजान आदि को चोटें पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई का आग्रह किया। इस पर पुलिस ने फिलहाल छह लोगों को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट से पाबंद कराया।

Home / Banswara / बांसवाड़ा: गढ़ी थाने का घेराव टाला तो दोपहर बाद फिर उग्र हुए युवा, हल्का बल प्रयोग कर खदेडी़ भीड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो