scriptखेत में खेल रहे तीन बच्चों पर अचानक टूटकर गिरा 11 केवी लाइन का तार, करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलसे | Three children scorched from electric current | Patrika News
बांसवाड़ा

खेत में खेल रहे तीन बच्चों पर अचानक टूटकर गिरा 11 केवी लाइन का तार, करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलसे

घाटोल तहसील के वेरीपुरा गांव का मामला, ग्रामीणों ने बचाया

बांसवाड़ाJul 15, 2019 / 01:45 pm

Varun Bhatt

banswara

खेत में खेल रहे तीन बच्चों पर अचानक टूटकर गिरा 11 केवी लाइन का तार, करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलसे

बांसवाड़ा. जिले की घाटोल तहसील के वेरीपुरा गांव में तीन बच्चे 11 केवी लाइन की चपेट में आ गए। इससे तीनों गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वेरीपुरा गांव का 10 वर्षीय सोनू पुत्र नारायण कटारा, पप्पू पुत्र मानेंग खराड़ी (9) और अनिल पुत्र रवनिया बरोड़(10) खेत में खेल रहे थे तभी अचानक 11 केवी बिजली को तार टूट कर गिर पड़ा और तीनों ही बच्चे बिजली की तार की चपेट में आ गए।
#Banswara_News : शाम को घर से निकले युवक का शव सुबह पेड़ से लटका मिला, शरीर पर गहरे घाव देखकर परिजनों ने दर्ज कराया हत्या का मामला

खेत पर काम कर रहे अन्य लोगों ने बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनी और उनकी दौड़े। वहां जाकर तीनों को तार से दूर किया। उसके बाद बच्चों को सीधा महात्मा गांधी चिकित्सालय लेकर पहुंचे। झुलसे बच्चे अनिल की मां कृपा ने बताया कि तीन बच्चों में दो मामा हैं और एक भांजा है। झुलसे बच्चे पप्पू के पिता मानेंग ने बताया कि वो खेत में ही काम कर रहा था। बच्चों के हाथ, पैर, पेट, पीठ सहित शरीर के कई हिस्से झुलसे हैं।

Home / Banswara / खेत में खेल रहे तीन बच्चों पर अचानक टूटकर गिरा 11 केवी लाइन का तार, करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलसे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो