सीडीओ ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जनपद के डीआरडीए परिसर में आगा खान फाउंडेशन द्वारा कोविड 19 के बचाव एवं साफ सफाई हेतु जागरूकता रथ को मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बाराबंकी. जनपद के डीआरडीए परिसर में आगा खान फाउंडेशन द्वारा कोविड 19 के बचाव एवं साफ सफाई हेतु जागरूकता रथ को मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कोरोना एवं सफाई के प्रति हमेशा सावधानी बरतने की लोगों से खुद और दूसरो को जागरूक करने हेतु अपील की। इस दौरान जिले के वरिष्ठ अधिकारी सहित सभी खंड विकास धिकारी मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने उक्त फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यो कि प्रशंसा करते हुए मिलकर काम करने तथा सहयोग देने का आश्वासन दिया। स्टेट टीम से जयराम पाठक एवं प्रोग्राम मैनेजर विवेक अवस्थी ने बताया कि यह जागरूकता रथ ब्लॉक देवा, फतेहपुर और सूरतगंज के 90 ग्राम पंचयतों में कोरोना वायरस के प्रति सुरक्षा एवं बचाव का कार्य किया जायेगा। इसके अलावां शौचालय का प्रयोग तथा हाथो के सफाई, जलभराव हेतु लोगों को जागरूक करेगा।
प्रोग्राम मैनेजर ने बताया फाउंडेशन ज़िले में पंचायती राज विभाग, विकास विभाग एवं स्वास्थ विभाग के साथ मिलकर स्वछता एवं वयवहार परिवर्तन परियोजना का संचलन कर रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत ज़िले के सभी सामुदायिक स्वस्थ केंद्र, 15 आगनवाड़ी केंद्र एवं 15 ग्राम पंचायत में फुट ऑपरेटेड हैंड वाशिंग यूनिट स्थापित करेगा। साथ ही ब्लॉक देवा, फतेहपुर और सूरतगंज के नब्बें ग्राम पंचायतों के सामुदायिक शौचालय पर सोप बैंक भी स्थापित करके छ:ह माह तक साबुन की उपलब्धता भी सुनिश्चित केरगा। जिससे लोगो हाथ धोने के प्ररित होकर जाग्ररूक हो सके।
इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी रण विजय सिंह, परियोजना निदेशक शम्भूनाथ कन्नौजिया, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रमीण उद्धव राय एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी , समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं फाउंडेशन के एरिया कोर्डिनेटर मोहम्मद अब्बास, ब्लॉक कोर्डिनेटर देवा, जया सिंह, अभिनव तिवारी कार्यकर्ता सतीश, फिरोज, फातिमा आदि मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Barabanki News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज