scriptअयोध्या मामले में केंद्र सरकार की अर्जी पर पीएल पुनिया का बड़ा बयान, सीएम योगी को पद की गरिमा का ध्यान रखने की दी नसीहत | Congress MP PL Punia on Narendra Modi petition and CM Yogi Adityanath | Patrika News
बाराबंकी

अयोध्या मामले में केंद्र सरकार की अर्जी पर पीएल पुनिया का बड़ा बयान, सीएम योगी को पद की गरिमा का ध्यान रखने की दी नसीहत

2019 लोकसभा चुनाव (2019 Loksabha Election) से पहले अयोध्या मुद्दे पर अब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है…

बाराबंकीJan 29, 2019 / 01:42 pm

नितिन श्रीवास्तव

Congress MP PL Punia on Narendra Modi petition and CM Yogi Adityanath

अयोध्या मामले में केंद्र सरकार की अर्जी पर पीएल पुनिया का बड़ा बयान, सीएम योगी को पद की गरिमा का ध्यान रखने की दी नसीहत

बाराबंकी. 2019 के लोकसभा चुनाव (2019 Loksabha Election) से पहले अयोध्या मुद्दे पर अब केंद्र की नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सरकार भी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गई है। आपको बता दें कि मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अयोध्या मामले (Ayodhya) की गैर विवादित जमीन को राम जन्मभूमि न्यास (Ram Janmabhoomi) को लौटाने की मांग की है। सरकार ने कोर्ट से विवादित जमीन को छोड़कर बाकी जमीन पर जारी यथास्थिति को हटाने की अपील की है। सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार की इस अर्जी पर कांग्रेस (Congress) के राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया (PL Punia) का बड़ा बयान आया है। पीएल पुनिया ने कहा कि अयोध्या का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। केंद्र सरकार ने जमीन वापस करने को लेकर जो अर्जी दाखिल की है हमें उसपर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। अगली तारीख पर इस केस की सुनवाई होगी, उसके बाद ही इस मुद्दे पर कुछ फैसला सामने आएगा।

सीएम योगी को दी नसीहत

इसके साथ पीएल पुनिया ने सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) के 24 घंटे में मंदिर बनाने वाले बयान पर भी जोरदार निशाना साधा। पुनिया ने कहा कि योगी जी को अपने पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए। वह एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं और उस पद पर रहते हुए उन्हें इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार का काम लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होता है। लेकिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) के सारे दावे पूरी तरह से फेल हो चुके हैं। यूपी में लगातार लूट, हत्या और बलात्कार जैसी वारदातें बढ़ रही हैं और अपराधी बेखोफ घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि योगी जी के राज में यूपी की कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो