Weather Alert : मौसम विभाग का अलर्ट, बारां, कोटा, झालावाड़ सहित 9 जिलों में होगी भारी बारिश
बारांPublished: Sep 16, 2023 10:51:44 am
पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में 16-17 सितम्बर के लिए यैलो, 18-19 सितम्बर के लिए ग्रीन अलर्ट जारी


Weather Alert : मौसम विभाग का अलर्ट, बारां, कोटा, झालावाड़ सहित 9 जिलों में होगी भारी बारिश
बारां. मानसून पर मौसम विभाग का नया अलर्ट आया है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि राजस्थान के 9 जिलों में 16-17 सितंबर को अति भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में 16-17 सितम्बर के लिए यैलो व 18-19 सितम्बर के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया है। वर्तमान मौसम परिस्थितियों के अनुसार दक्षिण पूर्व-दक्षिणी भागों में 15-17 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन के असर से राजस्थान के कुछ जिलों में आगामी दिनों में मानसून सक्रिय होने का प्रबल अनुमान है। कोटा संभाग के अधिकांश जिलों में अगले तीन-चार दिन हल्की से मध्यम बारिश, कहीं-कहीं 15-17 सितंबर को भारी बारिश होने की संभावना है। 16-17 सितंबर को कोटा संभाग के जिलों में एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश हो सकती है। जयपुर मौसम केंद्र से जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के 23 जिलों में बारिश होने की संभावना है। इन 23 में से 5 जिले ऐसे हैं, जहां भारी बारिश हो सकती है। इनमें प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़, चित्तौडगढ़़, बारां शामिल हैं।