scriptजान जोखिम में डालकर कर रहे हैं पुलिया पार ,ग्रामीणों ने की पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने की मांग | heavvy risk taken by people to cross the river pul, | Patrika News
बारां

जान जोखिम में डालकर कर रहे हैं पुलिया पार ,ग्रामीणों ने की पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने की मांग

छबड़ा क्षेत्र के भीलवाड़ा ऊंचा गांव के समीप बहने वाली रेतीली नदी का पानी आए दिन गांव को छबड़ा से जोड़ने वाली सड़क के बीच स्थित कम ऊंचाई की पुलिया पर आने से ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करना पड़ रहा है ग्रामीण संजय सेन बनवारी मीणा लड्डू मीणा सोनू मीणा चैन प्रकाश कालू ने बताया कि पुलिया निर्माण के वक्त इसकी ऊंचाई कम रखना पिछले कई वर्षों से ग्रामीणों को मुसीबत में डाल रहा है

बारांSep 22, 2019 / 07:14 pm

Shivbhan Sharan Singh

dangercrossingpuliyabaran

dangercrossingpuliyabaran

जान जोखिम में डालकर कर रहे हैं पुलिया पार ,ग्रामीणों ने पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने की मांग

छबड़ा क्षेत्र के भीलवाड़ा ऊंचा गांव के समीप बहने वाली रेतीली नदी का पानी आए दिन गांव को छबड़ा से जोड़ने वाली सड़क के बीच स्थित कम ऊंचाई की पुलिया पर आने से ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करना पड़ रहा है ग्रामीण संजय सेन बनवारी मीणा लड्डू मीणा सोनू मीणा चैन प्रकाश कालू ने बताया कि पुलिया निर्माण के वक्त इसकी ऊंचाई कम रखना पिछले कई वर्षों से ग्रामीणों को मुसीबत में डाल रहा है कई बार प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने का ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन पुलिया की ऊंचाई नहीं बढ़ पाई गई जिसका खामियाजा ना पूरे भीलवाड़ा ऊंचा के ग्रामीण पिछले कई वर्षों से भुगत रहे हैं बारिश के समय ही नहीं अपितु सर्दियों में भी इस पुलिया पर पानी रहने से लोगों को आवागमन में समस्या पैदा होती है ग्रामीण अपने स्तर पर दोनों छोरों पर रस्सी बांधकर उसे पकड़कर तेज बहाव में पुलिया पार करने को मजबूर हैं इमरजेंसी के समय ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

Hindi News/ Baran / जान जोखिम में डालकर कर रहे हैं पुलिया पार ,ग्रामीणों ने की पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो