scriptबांग्लादेश से निर्यात खुला तो बारां में छर्री और लड्डू इतराए | in baran mandi garlic price hike due to demand from bangladesh | Patrika News
बारां

बांग्लादेश से निर्यात खुला तो बारां में छर्री और लड्डू इतराए

लहसुन में बांग्लादेश का निर्यात खुल जाने के कारण अब छोटे माल की डिमाण्ड बढ़ गई है। पूर्व में छोटे माल डिमाण्ड कुछ प्रदेशों में ही बनी हुई थी। वही साउथ क्षेत्र में बॉक्स क्वालिटी की ही मांग बनी हुई है। सोमवार को स्थानी कृषि उपज मंडी में लहसुन की खुलते बाजार में करीब पांच सौ रुपए की तेजी रही। शनिवार को बंद बाजार में उपर में 22 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक लहसुन की नीलामी हुई थी।

बारांMay 21, 2024 / 11:48 am

mukesh gour

लहसुन में बांग्लादेश का निर्यात खुल जाने के कारण अब छोटे माल की डिमाण्ड बढ़ गई है। पूर्व में छोटे माल डिमाण्ड कुछ प्रदेशों में ही बनी हुई थी। वही साउथ क्षेत्र में बॉक्स क्वालिटी की ही मांग बनी हुई है। सोमवार को स्थानी कृषि उपज मंडी में लहसुन की खुलते बाजार में करीब पांच सौ रुपए की तेजी रही। शनिवार को बंद बाजार में उपर में 22 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक लहसुन की नीलामी हुई थी।

लहसुन में बांग्लादेश का निर्यात खुल जाने के कारण अब छोटे माल की डिमाण्ड बढ़ गई है। पूर्व में छोटे माल डिमाण्ड कुछ प्रदेशों में ही बनी हुई थी। वही साउथ क्षेत्र में बॉक्स क्वालिटी की ही मांग बनी हुई है। सोमवार को स्थानी कृषि उपज मंडी में लहसुन की खुलते बाजार में करीब पांच सौ रुपए की तेजी रही। शनिवार को बंद बाजार में उपर में 22 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक लहसुन की नीलामी हुई थी।

फिर लगी प्रवेश पर रोक, मंडी में 26 हजार कट्टे से शेष
बारां.
लहसुन में बांग्लादेश का निर्यात खुल जाने के कारण अब छोटे माल की डिमाण्ड बढ़ गई है। पूर्व में छोटे माल डिमाण्ड कुछ प्रदेशों में ही बनी हुई थी। वही साउथ क्षेत्र में बॉक्स क्वालिटी की ही मांग बनी हुई है। सोमवार को स्थानी कृषि उपज मंडी में लहसुन की खुलते बाजार में करीब पांच सौ रुपए की तेजी रही। शनिवार को बंद बाजार में उपर में 22 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक लहसुन की नीलामी हुई थी।

मीडियम क्वालिटी में भी रही तेजी


करीब एक सप्ताह से बांग्लादेश का निर्यात खुलने से मीडियम क्वालिटी के लहसुन के भावो में भी तेजी आई है। हालाकि सोमवार को 6500 रुपए से लेकर 9 हजार रुपए तक लाटरी तथा 10 हजार से 15 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक मिडियम छर्री व लडडू की नीलामी हुई। कृषि उपज मंडी में रविवार तथा सोमवार को करीब 31 हजार कट्टे लहसुन की आवक होने तथा पूर्व का करीब 5 हजार कट्टे बिक्री से शेष रहने के कारण सोमवार को एक शेड को छोडकऱ सभी फुल हो गए। सोमवार को 8 से 9 हजार कट्टे लहसुन की ही नीलामी हो पाई। इसके चलते मंडी में आगामी नए लहसुन के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। कृषि उपज मंडी के सचिव मनोज मीना ने बताया कि मौसम खराब होने की जानकारी है। ऐसे में यदि अधिक माल मंडी में आ जाता है तो व्यवस्था प्रभावित हो जाएगी। इस स्थिति को देखते हुए सोमवार शाम से ही लहसुन की आगामी तिथि तक के लिए प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

Hindi News/ Baran / बांग्लादेश से निर्यात खुला तो बारां में छर्री और लड्डू इतराए

ट्रेंडिंग वीडियो