
Jammu And Kashmir Police: भारतीय सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा उपजिले में हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया की आतंकी की मौजूदगी की सूचना मिलने पर भारतीय सेना की 30 आरआर, सीआरपीएफ, हंदवाडा पुलिस और जेके पुलिस की एसटीएफ ने रविवार की रात संयुक्त अभियान चलाया।
हंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक दाऊद अयूब ने बताया कि अभियान के दौरान आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से चीनी पिस्तौल, हथगोला और पिस्तौल की दो मैगजीन बरामद की गई है। इस आतंकी की पहचान जाकिर मीर के रूप में की गई है। हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े मिर्तिगाम हंदवाड़ा के पाकिस्तान स्थित हैंडलर जहूर अहमद मीर के संपर्क में था। मामले की अग्रिम जांच जारी है।
Updated on:
17 Jun 2024 05:00 pm
Published on:
17 Jun 2024 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
