scriptRajasthan News : प्रचार के दौरान भिड़े भाजपा और कांग्रेस नेता, थाने के बाहर किया धरना-प्रदर्शन | Rajasthan News: BJP and Congress leaders clashed during campaigning, staged a sit-in protest outside the police station | Patrika News
बारां

Rajasthan News : प्रचार के दौरान भिड़े भाजपा और कांग्रेस नेता, थाने के बाहर किया धरना-प्रदर्शन

बारां जिले में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस और भाजपा नेता आपस में भिड़ गए। कहासुनी के बाद मारपीट की स्थिति हो गई। मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया।

बारांApr 18, 2024 / 07:34 pm

Kamlesh Sharma

अन्ता/ बारां। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बुधवार रात अन्ता कस्बे के सीसवाली रेलवे फाटक के समीप कांग्रेस और भाजपा नेता आपस में भिड़ गए। कहासुनी के बाद मारपीट की स्थिति हो गई। मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया। कांग्रेस नेता रात को ही मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं करने पर कुछ देर बाद ही उन्होंने थाने के बाहर रोड पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। तड़के करीब 3 बजे मुकदमा दर्ज होने पर धरना खत्म हुआ। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से मुकदमे दर्ज कराए गए है।

इनके खिलाफ हुआ मुकदमा

कांग्रेस के अन्ता नगर अध्यक्ष ललित गालव ने गाली गलौच और मारपीट की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष रामेश्वर खंडेलवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रशांत विजयवर्गीय व मोहित कालरा समेत 10-15 अन्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। भाजपा की ओर से जितेंद्र मीणा ने आचार संहिता के दौरान चुनाव प्रभावित करने व मारपीट का आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया, पूर्व विधायक पानाचन्द मेघवाल, कविश जैन, मनमोहन मीणा, ललित गालव व उनके अन्य साथियों पर जान से मारने की नियत से हमला करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया।

यह है घटनाक्रम

जानकारी के अनुसार बुधवार रात प्रचार कर लौट रहे कांग्रेस नेता सीसवाली रेलवे फाटक बन्द होने से उसके खुलने के इंतजार में खड़े हुए थे। इसी दौरान वहां पहुंचे भाजपा नेता भी फाटक बन्द होने से रूक गए। कुछ देर बाद ही भाजपा नेता प्रशांत विजयवर्गीय व मोहित कालरा और कांग्रेस नेता कविश जैन, विजय सुमन बिट्टू, मनमोहन मीणा की कहासुनी गई। कांग्रेस की ओर से दी गई रिपोर्ट में भाजपा नेताओं पर उनके कार्यकर्ता मनमोहन मीणा को गाड़ी से उतारने और मारपीट पर आमादा होने का आरोप लगाया गया।

नारेबाजी कर जताया रोष

विवाद की सूचना पर पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया, जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा, पूर्व विधायक पानाचंद मेघवाल, निर्मला सहरिया, मांगरोल नगर पालिका अध्यक्ष, अंता नगरपालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश मीणा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता अंता थाने पहुंच गए। उन्होंने नारेबाजी करते हुए थाने के समक्ष धरना शुरू कर दिया। तड़के करीब 3 बजे प्रकरण दर्ज होने पर मामला शांत हुआ।

Home / Baran / Rajasthan News : प्रचार के दौरान भिड़े भाजपा और कांग्रेस नेता, थाने के बाहर किया धरना-प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो