scriptकन्फेक्शनरी शॉप में आठ लाख की चोरी, खुले थे दरवाजे, एफआईआर | Confectionery shop was robbed of Rs 8 lakh, doors were open, FIR lodged | Patrika News
बरेली

कन्फेक्शनरी शॉप में आठ लाख की चोरी, खुले थे दरवाजे, एफआईआर

कन्फैक्शनरी की दुकान में आठ लाख की चोरी हो गई। मालिक जब दुकान खोलने पहुंचा तो देखा छत का दरवाजा खुला हुआ था।

बरेलीMay 26, 2024 / 09:18 pm

Avanish Pandey

बरेली। कन्फैक्शनरी की दुकान में आठ लाख की चोरी हो गई। मालिक जब दुकान खोलने पहुंचा तो देखा छत का दरवाजा खुला हुआ था। कुंडे टूटे हुए मिले। दुकानदार नीचे काउंटर पर दौड़कर आया। उसने गल्ला चेक किया तो देखा आठ लाख रुपये गायब थे।बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
छत वाला दरवाजा खुला हुआ था, गेट के कुंडे टूटे हुए थे

सिन्धु नगर कालोनी के रहने वाले भारत गुरुनानक ने बताया कि उनकी कंफैक्शनरी की दुकान मैसर्स सन्त कृपा के नाम से शहदाना गंगापुर रोड पर है। वह 20 मई 2024 दिन सोमवार को सुबह 11 बजे दुकान पर पहुंचे। मुख्य शटर खोला सीढियों से ऊपर जाकर देखा तो छत वाला दरवाजा खुला था। गेट के कुंडे टूटे हुए थे। काउंटर में कैश बॉक्स चेक किया। उसमें रखे आठ लाख की नकदी गायब थी। चोरों ने 18 मई 2024 से 19 मई 2024 के बीच निकाल लिये। दुकानदार के मुताबिक शनिवार को दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। अगले दिन रविवार की वजह से दुकान बंद थी। सोमवार 20 मई 2024 को सुबह दुकान खोलने पर दुकानदार को इस घटना का पता चला।
रुपये रोजाना की बिक्री बाजार के कलेक्शन से आये थे

दुकानदार ने बताया कि गल्ले में रखे आठ लाख रुपये काउंटर पर रोजाना की बिक्री बाजार के कलेक्शन से आये थे। चूंकि यह आठ लाख रुपये बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा करने थे। इसलिये दुकान पर ही रखे हुए थे। बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज हो गई है।

Hindi News/ Bareilly / कन्फेक्शनरी शॉप में आठ लाख की चोरी, खुले थे दरवाजे, एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो