scriptरेल संरक्षा आयुक्त ने किया कन्नौज-कल्याणपुर रेलखंड का निरीक्षण, 115 की स्पीड से दौड़ी ट्रेन | CRS inspects Kannauj-Kalyanpur railway line | Patrika News
बरेली

रेल संरक्षा आयुक्त ने किया कन्नौज-कल्याणपुर रेलखंड का निरीक्षण, 115 की स्पीड से दौड़ी ट्रेन

मथुरा-कासगंज-कल्याणपुर रेल खंड 338 किमी के विद्युतीकरण के कार्य की स्वीकृति वर्ष-2016-17 के बजट में रु. 432.99 करोड़ की अनुमानित लागत से प्राप्त हुई थी

बरेलीAug 20, 2019 / 08:16 pm

jitendra verma

CRS inspects Kannauj-Kalyanpur railway line

रेल संरक्षा आयुक्त ने किया कन्नौज-कल्याणपुर रेलखंड का निरीक्षण, 115 की स्पीड से दौड़ी ट्रेन

बरेली। रेल संरक्षा आयुक्त, दक्षिण पूर्व, पूर्वोत्तर एवं पूर्व परिमंडल अभय कुमार राय ने मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह के साथ मंगलवार को इज्जतनगर मंडल के कन्नौज-कल्याणपुर रेल खंड का विद्युतीकरण के बाद ट्रेन द्वारा गहन निरीक्षण किया। इसके पश्चात् रेल संरक्षा आयुक्त ने कल्याणपुर-कन्नौज तक गति परीक्षण भी किया। निरीक्षण स्पेशल कल्याणपुर से 4.20 बजे चलकर लगभग 68 किमी की दूरी 40 मिनट में तयकर कन्नौज पहुंची। इस दौरान सीआरएस गाड़ी को 115 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ाया गया। रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा 29 मार्च, 2019 को मथुरा जं. से मेण्डू तक 48 किमी, 14 मई, 2019 को मेंडू से दरियावगंज 108 किमी एवं दरियावगंज से फर्रुखाबाद 56 किमी रेल खंडों का निरीक्षण किया जा चुका है।
CRS inspects Kannauj-Kalyanpur railway line
2016-17 में मिली स्वीकृति

मथुरा-कासगंज-कल्याणपुर रेल खंड 338 किमी के विद्युतीकरण के कार्य की स्वीकृति वर्ष-2016-17 के बजट में रु. 432.99 करोड़ की अनुमानित लागत से प्राप्त हुई थी। इस कार्य को सम्पादन के लिए मैसर्स इरकाॅन इन्टरनेशनल लिमिटेड को सौपा गया था।
CRS inspects Kannauj-Kalyanpur railway line
ये रहें मौजूद

निरीक्षण के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे, मुख्यालय गोरखपुर से प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर बेचू राय, मुख्य सिगनल इंजीनियर एसएन साह, मुख्य महाप्रबंधक (इरकाॅन) आशुतोष पंत तथा इज्जतनगर मंडल से वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) आशुतोष कुमार मिश्रा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर एके सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर जीपीएस नारायण समेत मण्डल के तमाम अफसर मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो