scriptगैंग का पर्दाफाश : एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने दो तस्कर किए गिरफ्तार, 30 लाख की अफीम बरामद | Gang busted: Anti Narcotics Task Force arrested two smugglers, opium w | Patrika News
बरेली

गैंग का पर्दाफाश : एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने दो तस्कर किए गिरफ्तार, 30 लाख की अफीम बरामद

बरेली। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने अंतर्राज्यीय गैंग के दो तस्करों को अलीगंज से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 1.550 ग्राम अफीम बरामद की है। टीम ने इसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 30 लाख रुपये बताई है। वह झारखंड से सस्ते दाम में अफीम लेकर आते थे।

बरेलीDec 12, 2023 / 02:36 pm

Avanish Pandey

taskr_girftar.jpg
झारखंड से सस्ते दाम में लाते थे अफीम

एएनटीएफ यूनिट बरेली की टीम को अंतर्राज्यीय गैंग के तस्करों के बारे में लगातार इनपुट मिल रहा था। तस्कर क्षेत्र में सक्रिय सदस्य थे। टीम ने इनपुट पर सिरौली के पिपरिया उपराला निवासी अंकित उर्फ भोले पुत्र राजबहादुर और आकाश उर्फ लालू पुत्र रामेन्द्र सिंह को 10:20 बजे अलीगंज गैनी रोड स्थित उपाध्याय ढाबा के पास गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 1.550 ग्राम अफीम बरामद हुई। तस्करों को थाना अलीगंज ले जाया गया। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह झारखंड से सस्ती अफीम लाते है। बरेली में आकर इस अफीम को ग्राहको को अच्छे दाम पर बेच देते है और मोटा मुनाफा कमाते है। मुनाफे का पैसा दोनों आपस में बांट लेते है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में ये रहे शामिल

तस्करों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। यहां से जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एएनटीएफ के एसआई विकास यादव, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल अंकित यादव, कुश कुमार, सौरभ कुमार, रविंद्र, सर्विलांस प्रभारी राजेश मिश्र, अलीगंज थाना प्रभारी अजय कुमार शुक्ला, एसआई हेमंत कुमार, कांस्टेबल आशीष कुमार शामिल रहे।

Hindi News/ Bareilly / गैंग का पर्दाफाश : एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने दो तस्कर किए गिरफ्तार, 30 लाख की अफीम बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो