
बरेली। माफिया अतीक, अशरफ के साले सद्दाम की फॉर्च्यूनर लेकर शनिवार को पुलिस प्रयागराज से बरेली आ गई। सद्दाम की प्रॉपर्टी भी चिन्हित होनी शुरू हो गई है। बरेली में सद्दाम ने कुछ लोगों के साथ पार्टनरशिप में कॉलोनी और प्लाट काटे थे। उनकी भी डिटेल खंगाली जा रही है। अवैध काली कमाई को पुलिस ने चिन्हित कर जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
संपत्तियों का राजस्व विभाग से व्योरा मांगा
माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ़ के साले सद्दाम के खिलाफ बरेली पुलिस ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सद्दाम पर गैंगस्टर की कार्रवाई पहले हो चुकी है। बिथरी चैनपुर थाने के क्राइम इंस्पेक्टर अजय कुमार और दरोगा रणधीर कुमार प्रयागराज से सद्दाम की फार्च्यूनर लेकर प्रयागराज से बरेली पहुंच चुके हैं। अब सद्दाम की संपत्तियों की बारी है। हटवा और आसपास के इलाकों में चार संपत्तियों का राजस्व विभाग से व्योरा मांगा है। साथ ही संबंधित दस्तावेज भी खंगालने में पुलिस लगी हुई है।
बता दें, माफिया अशरफ के जिला जेल में बंद होने के दौरान सद्दाम ने बहुत सपोर्ट किया था। जेल में ही सारी सुविधा मुहैया कराई थीं। इतना ही नहीं प्रयागराज के उमेशपाल हत्याकांड के शूटरों से भी अशरफ की मुलाकात कराई। अशरफ के बल पर सद्दाम का बरेली में दबदबा रहा और बरेली में पूरा नेटवर्क खड़ा किया। 2023 में सद्दाम को एसटीएफ ने गिरप्तार कर लिया और बिथरी पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद 1 मार्च को सद्दाम पर गैंगस्टर लगाया। सद्दाम की गैंग में 11 लोगों में आतिन जफर भी शामिल था। आतिन प्रयागराज का रहने वाला है और उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य शूटर और अतीक अहमद के बेटे असद का दोस्त है। वर्तमान में देवरिया जेल कांड मामले में रामपुर जेल में बंद है।
Updated on:
27 Jul 2024 02:09 pm
Published on:
27 Jul 2024 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
