scriptतेज तर्रार आईएएस अफसर दिव्या मित्तल की बड़ी कार्रवाई, पूरी कॉलोनी ढहाई, मची खलबली | Major action of IAS officer Divya Mittal, JCB on illegal constructions | Patrika News
बरेली

तेज तर्रार आईएएस अफसर दिव्या मित्तल की बड़ी कार्रवाई, पूरी कॉलोनी ढहाई, मची खलबली

टीम ने अवैध निर्माण तोडऩा शुरू किया तो लोग बुल्डोजर के सामने आ गए। चालक ने बुल्डोजर रोक दिया। इसबीच पुलिस व प्राधिकरण के कर्मचारियों ने लोगों को दूर हटा दिया। उसके बाद दर्जन भर अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया।

बरेलीMay 29, 2019 / 06:23 pm

jitendra verma

Major action of IAS officer Divya Mittal, JCB on illegal constructions

तेज तर्रार आईएएस अफसर दिव्या मित्तल की बड़ी कार्रवाई, पूरी कॉलोनी ढहाई, मची खलबली

बरेली। लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही अवैध निर्माण के खिलाफ बीडीए की कार्रवाई शुरू हो गई है। बीडीए वीसी आईएएस अफसर दिव्या मित्तल के निर्देश पर बुधवार को विष्णुधाम कॉलोनी के अवैध निर्माणों को ढहा दिया गया। आधा घंटे के अन्दर ही जेसीबी ने दर्जन भर अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए।
ध्वस्त किये गए अवैध निर्माण

पीलीभीत रोड के बजरंग ढाबा के पास तुलाशेरपुर इलाके की विष्णुधाम कालोनी में बीडीए की टीम जेसीबी लेकर 11 बजे पहुंची तो अफरा-तफरी मच गई। लोगों की भीड़ जमा हो गई। टीम ने अवैध निर्माण तोडऩा शुरू किया तो लोग बुल्डोजर के सामने आ गए। चालक ने बुल्डोजर रोक दिया। इसबीच पुलिस व प्राधिकरण के कर्मचारियों ने लोगों को दूर हटा दिया। उसके बाद दर्जन भर अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। बताते है कि कॉलोनी में लगभग तीस से अधिक मकान अवैध रूप से बनाए गए हैं। जिसको लेकर बीडीए उन निर्माणकर्ताओं को नोटिस भी जारी कर चुका है। इसके बाद भी न तो इन लोगोंं ने कंपाउंडिंग कराई और न ही नक्शा पास कराने की कोशिश की। मौके पर बीडीए सचिव अमरीश श्रीवास्तव व एक्सईएन मोहनलाल भी मौजूद रहे।
एफआईआर थी दर्ज
बीडीए वीसी दिव्या मित्तल ने बताया कि यहाँ पर अवैध कॉलोनी का निर्माण कराया जा रहा था। ये कॉलोनी पहले सील की गई थी और इसके ध्वस्तीकरण आदेश भी पारित किए गए लेकिन सील तोड़ कर अवैध निर्माण कराया गया था जिस पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी और अब यहाँ पर अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए हैं।
खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो