9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बकरीद की नमाज के पहले ईदगाह से पढ़ाया जाएगा शरीयत का पाठ

नमाज़ से पहले शरीयत पर अमल करने और जानवरों की कुर्बानी के मसले पर तक़रीर होगी।

2 min read
Google source verification
eid ul-adha

बकरीद की नमाज के पहले ईदगाह से पढ़ाया जाएगा शरीयत का पाठ

बरेली। बाकरगंज स्थित ईदगाह में ईद उल अज़हा की नमाज़ के पहले मुसलमानों को शरीयत के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। ईदगाह पर शहर काजी मुफ़्ती असजद रज़ा खां कादरी बकरीद की नमाज़ अदा कराएंगे। नमाज़ से पहले शरीयत पर अमल करने और जानवरों की कुर्बानी के मसले पर तक़रीर होगी। शहर काजी ने बताया कि हर उस शख्स पर कुर्बानी करना वाजिब है जो मुसलमान, आकिल (पागल ना हो), बालिग़, आज़ाद, मुकीम (सफ़र में ना हो) और मालदार हो और इन सब चीज़ों के पाए जाने के बावजूद अगर वो कुर्बानी ना करे तो वो गुनाहगार होगा।

ये भी पढ़ें

अटल बिहारी वाजपेयी के लिए राजा ने किया सबसे बड़ा दान, जानकर रह जायेंगे हैरान

सोशल मीडिया पर न डाले वीडियो

शहर क़ाज़ी ईदगाह में नमाज़ पढ़ाएंगे और लोगों को कुर्बानी के ताल्लुक से बयान और नसीहत भी करेंगे। नमाज़ से पहले उलमा के बयान भी होंगे जिसमे लोगों को शरीयत की पाबन्दी बताई जाएगी। जमात रज़ा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमान हसन खान कादरी ने तमाम कुर्बानी करने वाले मुसलामानों से अपील की है कि कुर्बानी इस तरीके से करें कि मुल्क में रहने वाले दूसरे लोगों को इससे दिक्क़त ना हो, और कुर्बानी खुले में ना करें और ना ही कुर्बानी की वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करें और अपने अपने मोहल्ले में स्वच्छता का पूरा ख़याल करें।

ये भी पढ़ें

ईद उल अज़हा की नमाज का समय तय, जानिए बरेली में किस मस्जिद में कितने बजे होगी नमाज़

बकरीद की तैयारियां पूरी

बुधवार को बकरीद मनाई जाएगी जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। ईदगाह के साथ ही मस्जिदों में नमाज़ को लेकर भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रशासन भी बकरीद के त्यौहार पर एलर्ट हो गया है। बकरीद के मौके पर रुट डायवर्जन किया गया है और बुधवार को कोई भी बड़ा वाहन शहर के अंदर नहीं घुस पाएगा। सभी भारी वाहनों को दूसरे रास्तों से निकाला जाएगा।

ये भी पढ़ें

International day of peace- शांति का पैगाम देती है बरेली अमन कमेटी


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग