scriptनीट परीक्षा आज,जानिए जरूरी निर्देश | NEET exam today, know the necessary instructions | Patrika News
बरेली

नीट परीक्षा आज,जानिए जरूरी निर्देश

परीक्षा के लिए साढ़े 12 बजे से प्रवेश शुरू हो जाएगा और आधा घंटा पहले यानी डेढ़ बजे प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

बरेलीMay 05, 2019 / 11:02 am

jitendra verma

बरेली। नीट की पर्रीक्षा आज दोपहर दो बजे से 16 केंद्रों पर होगी। परीक्षा में करीब 12 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा कराने की जिम्मेदारी एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) को दी गई है।परीक्षा में नकल रोकने के लिए फुलप्रूफ इंतजाम किए गए है। दो बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए साढ़े 12 बजे से प्रवेश शुरू हो जाएगा और आधा घंटा पहले यानी डेढ़ बजे प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
ये हैं निर्देश

मोबाइल, बेल्ट, पर्स समेत सभी डिजिटल डिवाइस निषेध

जूता, हाई हील एवं पूरी आस्तीन की शर्ट नहीं चलेगी

फोटो युक्त प्रवेश पत्र एवं फोटो साथ ले जाना होगा
निरीक्षकों को भी मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की अनुमति नहीं

सभी तरह का रफ कार्य टेस्ट बुकलेट पर ही करना होगा, ओएमआर शीट पर रफ कार्य नही कर सकेंगे

अटेंडडेस सीट पर दो बार साइन होंगे
सिर्फ एक बार ही जा सकेंगे टॉयलेट

परीक्षा से आधा घन्टा पहले यानी साढ़े चार बजे के बाद टॉयलेट जाने की अनुमति नहीं होगी

डेढ़ बजे के बाद केंद्र में नहीं मिलेगा प्रवेश
यहाँ होगी परीक्षा

बरेली में नीट की परीक्षा के लिए जीआरएम, डीपीएस,एसआर इंटरनेशनल, आर्मी पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय जेएलए, जेआरसी,सिद्धि विनायक और केसीएमटी समेत 16 केंद्र बनाए गए है। परीक्षा का कोआर्डिनेटर आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल एसके सक्सेना को बनाया गया है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Bareilly / नीट परीक्षा आज,जानिए जरूरी निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो