scriptUP BEd 2019: 31 हजार सीटों पर होंगे सीधे प्रवेश | UP BEd 2019: will direct admission for 31 thousand seats | Patrika News
बरेली

UP BEd 2019: 31 हजार सीटों पर होंगे सीधे प्रवेश

UP BEd 2019 में 14 जुलाई तक चलेगी प्रवेश प्रक्रिया
दो चरण की काउंसलिंग और पूल काउंसलिंग के बाद भी करीब 31 हजार सीट खाली रह गई हैं
 

बरेलीJul 12, 2019 / 12:56 pm

jitendra verma

बरेली। UP BEd 2019 बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को कॉलेजों में प्रवेश के लिए एक और मौका दिया गया है। दो चरण की काउंसलिंग और पूल काउंसलिंग के बाद भी प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में अभी भी करीब 31 हजार सीट खाली रह गई हैं। इन सीटों पर अभ्यर्थी सीधे प्रवेश ले सकेंगे। प्रवेश प्रक्रिया 12 जुलाई से 14 जुलाई तक चलेगी।
ये भी पढ़ें

बीएड प्रवेश परीक्षा में प्रयागराज के विनोद दुबे ने किया टॉप, जानिए काउंसलिंग की पूरी डीटेल

UP BEd 2019: will direct admission for 31 thousand seats
14 जुलाई तक चलेगी प्रक्रिया

इस बार UP BEd 2019 बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने किया है। कुलपति प्रोफेसर अनिल शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में बीएड की करीब 2.13 लाख सीट हैं जिनमे से काउंसलिंग के बाद करीब 1.82 लाख सीटें भर चुकी हैं और अभी भी 31 हजार सीटें खाली बची हुई हैं। रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश का मौका दिया गया है। प्रवेश के बाद कॉलेज इनकी सीट वेबसाइट पर लॉक करेंगे। बीएड कॉलेज में सीधे प्रवेश प्रक्रिया 14 जुलाई तक चलेगी।
ये भी पढ़ें

BEd 2019: पहले चरण की काउंसलिंग में खाली रह गईं 1.53 लाख सीटें

UP BEd 2019: will direct admission for 31 thousand seats
सर्वणों को मिलेगा आरक्षण
बीएड प्रवेश प्रकिया की काउंसलिंग के पहले गरीब सवर्णों को आरक्षण देने के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) को पत्र भेजा गया था। अब जब प्रवेश प्रक्रिया अंतिम चरण में है तब आरक्षण को हरी झंडी दी गई है। ऐसे में अब यूनिवर्सिटी इस संबंध में शासन से दिशा निर्देश लेगी।

Home / Bareilly / UP BEd 2019: 31 हजार सीटों पर होंगे सीधे प्रवेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो